/newsnation/media/media_files/2025/08/14/jasidih-railway-station-massage-parlor-video-social-2025-08-14-15-57-38.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (AI)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच चर्चा छेड़ दी है. बताया जा रहा है कि यह घटना झारखंड के जसीदीह रेलवे स्टेशन स्थित एक मसाज पार्लर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मसाज पार्लर के अंदर बिना अनुमति के एक महिला का वीडियो बना लेता है, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हो जाता है.
बिना पूछे कैसे बना लिया वीडियो?
वीडियो के मुताबिक, महिला और उसके साथ मौजूद एक युवक मसाज पार्लर संचालक से पूछताछ करते हैं कि उसने बिना पूछे वीडियो कैसे शूट किया. इस दौरान महिला और युवक दोनों संचालक पर गुस्सा जाहिर करते हुए उसे मारते भी हैं. वे बार-बार सवाल करते हैं कि आखिर उसने बिना इजाजत वीडियो क्यों बनाया.
बार-बार माफी मांगता
वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि मसाज पार्लर संचालक गलती मानते हुए माफी मांगता है, लेकिन महिला और युवक उसकी एक नहीं सुनते और उसे लगातार डांटते-फटकारते रहते हैं. यह पूरा घटनाक्रम मसाज पार्लर के अंदर ही होता है, जहां अन्य लोग भी मौजूद नजर आते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग महिला और उसके साथी के गुस्से को जायज़ ठहरा रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए. वहीं, कई यूजर्स यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या वीडियो बनाने वाला युवक वास्तव में पार्लर का संचालक था या कोई अन्य व्यक्ति.
कुछ भी हो सकता है
अब तक इस घटना को लेकर आधिकारिक रूप से किसी भी पक्ष की ओर से बयान जारी नहीं किया गया है. साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह मामला पुलिस तक पहुंचा है या नहीं. फिलहाल, न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता. यह संभव है कि वीडियो का पूरा संदर्भ सामने आने पर कहानी का दूसरा पहलू भी उजागर हो.
ऐसे में, किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की जांच बेहद जरूरी है. यह घटना एक बार फिर इस सवाल को सामने लाती है कि किसी की निजी अनुमति के बिना वीडियो बनाना न केवल अनैतिक है, बल्कि कानूनन भी अपराध हो सकता है.
A person working at a massage parlour at Jasidih Railway Station made video of a woman there without her permission.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 14, 2025
He was politely requested to not do so again.
pic.twitter.com/RIH5yrYaFO
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार का कहर, नशे में धुत ड्राइवर ने बाइक सवार समेत कई लोगों को कुचला