/newsnation/media/media_files/2025/08/14/viral-video-of-accident-2025-08-14-15-19-21.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे बाइक सवार समेत कई लोगों को बेरहमी से कुचल देती है. यह घटना तमिलनाडु के पेरियानैक्केनपलयम (Periyanaickenpalayam) शहर की बताई जा रही है.
दर्दनाक है ये घटना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सीधे सड़क पर चल रहे लोगों और बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ लोग सड़क किनारे गिर पड़े, तो कुछ हवा में उछलकर दूर जा गिरे.
आखिर कैसे हुआ है ये हादसा?
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय कार चालक शराब के नशे में था. नशे की हालत में उसने अपना संतुलन और आपा खो दिया, जिसके चलते यह दर्दनाक दुर्घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग घायल व्यक्तियों की मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हर साल होते हैं हजारों हादसे
यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नशे में ड्राइविंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. तमिलनाडु सहित देशभर में तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हर साल हजारों हादसे होते हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान चली जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में स्पीड लिमिट लागू करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
फिलहाल, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग नशे में ड्राइविंग के खिलाफ कड़े कानून और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना सबके लिए चेतावनी है कि सड़क पर लापरवाही और शराब का मिश्रण जानलेवा साबित हो सकता है.
CCTV footage of an accident in Periyanayakkanpalayam, Tamil Nadu, where an elderly drunken man injured three people.
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 14, 2025
10/04/2025 pic.twitter.com/G1AMcKcxv5
ये भी पढ़ें- दोस्ती निभाना पड़ गया युवक को भारी, दोस्त के परिवार ने पीटकर कुल्हाड़ी से काटा, फिर कार से कुचला
ये भी पढ़ें- Ghost Viral Video: लड़की के साथ छुपन छुपाई खेल रही भयान चुड़ैल, वीडियो देख रह जाएंगे दंग