दोस्ती निभाना पड़ गया युवक को भारी, दोस्त के परिवार ने पीटकर कुल्हाड़ी से काटा, फिर कार से कुचला

Jhunjhunu Murder Case: झुंझुनूं में एक दोस्त को दोस्ती निभाना भारी पड़ गया. युवक को उसके ही दोस्त के घरवालों ने पहले जमकर पीटा फिर कुल्हाड़ी से काट डाला. इससे भी जब उनका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उन्होंने कार से बुरी तरह कुचलकर मार डाला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
jhunjhunu murder

राजस्थान के झुंझुनूं से हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 18 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक का दोष सिर्फ इतना था कि वह अपने दोस्त के परिजनों से लव मैरिज को लेकर हुए विवाद में समझौता कराने गया था. इस भयानक वारदात ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. 

Advertisment

पुलिस ने बताया कि लड़के के घर वाले इस लव मैरिज से इतनी बुरी तरह से खफा थे कि उन्होंने समझौता कराने आए अपने ही बेटे के दोस्त को बुरी तरह पीटा फिर कुल्हाड़ी से काटकर जान ले ली. इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो हत्यारों ने फिर उसे कार से भी कुचल डाला.

परिजनों को किया गुमराह

इधर, मृतक जब घर से दिनभर से बाहर रहने के बाद घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके साथी दोस्तों से फोन के जरिए संपर्क साधा. लेकिन हैरानी की बात तो ये रही कि जिसके समझौते के लिए वह गया था उस दोस्त ने ही गहरी नींद में सोने का कहकर फोन बंद कर लिया. इसके बाद मृतक सतीश का बड़ा भाई सचिन थाने पहुंच कर एफआईआर दर्ज करवाता है .

इस तरह वारदात को दिया अंजाम

ये रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सूरजगढ़ के दोबड़ा गांव की है. मामला का खुलासा तब हुआ जब यहां एक खेत में युवक की लाश मिली, जिससे हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके  पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सतीश (18) उर्फ तनेश निवासी लोहारू के रूप में की. थानाधिकारी सुखेदव सिंह के अनुसार सतीश की बॉडी के पास कुल्हाड़ी और बाइक बरामद हुई और पास में कार के टायरों के निशान भी पाये गये थे.

ये है समझौते का कारण 

पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो सामने आया कि शाम करीब 5 बजे दोबड़ा गांव निवासी प्रीतम चौधरी अपने दोस्त सतीश और कार्तिक के साथ अपने घर आया था. प्रीतम ने लव मैरिज कर ली थी और घरवालों ने उसे बेदख़ल कर दिया था. ऐसे में प्रीतम संपत्ति में हिस्से के लिए दोस्तों को लेकर पहुंचा था.

इस बीच विवाद खड़ा हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई तो तीनों बाइक पर भागे. घरवालों ने भी इनका पीछा किया. आगे भागते वक्त सतीश गिर पड़ा और प्रीतम के घरवालों के हत्थे चढ़ गया. फिर दोस्त को ही घरवालों ने बेरहमी से पीट-पीट कर और कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला. इतना ही नहीं जाते-जाते उसे कार से कुचल दिया गया. 

फिर हुआ हत्याकांड का खुलासा

हत्याकांड़ का खुलासा उस वक्त हुआ जब जब वारदात के बाद प्रीतम का परिवार फरार हो गया. पुलिस का शक गहराया और फिर एक आरोपी नवीन कुमार उर्फ़ ढिल्लो को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिसने पूरा वाख्या बयां किया. फिलहाल, बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमार कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

Rajasthan Crime Jhunjhunu Jhunjhunu News rajasthan crime news Rajasthan News
      
Advertisment