उत्पादन क्षेत्र से जुड़े लोगों को पीएम मोदी ने दिया 'दाम कम, दम ज्यादा' का मंत्र
Kishtwar Cloudburst Live Updates: अब तक 46 की मौत, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने जमीन घोटाले में आईपीएस अधिकारी के पति के खिलाफ चार्जशीट दायर किया
अमेरिका से दोस्ती महंगी पड़ने के बाद अपने देश का व्यापार व भरोसा किसी एक देश पर केंद्रित न हो तो बेहतर: मायावती
सरकार फाइलों में नहीं, देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए : प्रधानमंत्री मोदी
लालकिले पर दिखा‘ऑपरेशन सिंदूर’ का गौरव, पहली बार अग्निवीरों ने बजाई राष्ट्रगान की धुन
देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न, देहरादून से भुवनेश्वर और लखनऊ तक लहराया तिरंगा
पीएम मोदी ने दिवाली से पहले जीएसटी में परिवर्तन का वादा किया, कहा- कम होंगे टैक्स
पीएम मोदी की व्यापारियों से अपील- मजबूरी में नहीं मजबूती से स्वदेशी का करें उपयोग

मायावती ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष, कहा- मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी याद कर लेना चाहिए

मायावती ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष, कहा- मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी याद कर लेना चाहिए

मायावती ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष, कहा- मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी याद कर लेना चाहिए

author-image
IANS
New Update
Lucknow: Bahujan Samaj Party (BSP) supremo Mayawati's Press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 28 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आगरा में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 30 वर्ष पुरानी घटना का जिक्र करते हुए पश्चाताप करने की मांग की है।

मायावती ने शुक्रवार सुबह एक्स पर दो पोस्ट किए। पहली पोस्ट में मायावती ने कहा, आगरा की हुई घटना के साथ-साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव को इनकी सरकार में 2 जून 1995 को लखनऊ स्टेट गेस्ट हाउस कांड में इस पार्टी द्वारा मेरे ऊपर कराया गया जानलेवा हमला भी इनको जरूर याद कर लेना चाहिए तथा इसका पश्चाताप भी जरूर करना चाहिए।

उन्होंने दूसरी पोस्ट में कहा, अतः आगरा घटना की आड़ में अब सपा अपनी राजनीतिक रोटी सेंकना बंद करे और आगरा की हुई घटना की तरह यहां दलितों का उत्पीड़न और ज्यादा न कराए।

इससे पहले गुरुवार को भी मायावती ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, सपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओं को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है अर्थात उनको नुकसान पहुंचाने में लगी है, यह उचित नहीं। दलितों को इनके सभी हथकंडों से सावधान रहना चाहिए। आगरा की हुई घटना अति चिंताजनक है।

उन्होंने कहा था, साथ ही, सपा को अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं, जिसके तहत अब इनको किसी समुदाय में दुर्गंध व किसी में सुगंध आ रही है। इससे समाज में अमन-चैन व सौहार्द बिगड़ेगा, जो ठीक नहीं।

बता दें कि आगरा में दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने राणा सांगा के बारे में विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार को हमला किया था।

--आईएएनएस

एफजेड/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment