देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न, देहरादून से भुवनेश्वर और लखनऊ तक लहराया तिरंगा

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया है. वहीं, देश भर के अलग-अलग राज्यों से भी तस्वीरें सामने आ रही हैं.

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया है. वहीं, देश भर के अलग-अलग राज्यों से भी तस्वीरें सामने आ रही हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
independence day

स्वतंत्रता दिवस Photograph: (YT)

देशभर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली के लाल किले से लेकर अलग-अलग राज्यों में नेताओं और आम नागरिकों ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और देश की एकता-अखंडता के संकल्प को दोहराया. 

Advertisment

देहरादून में सीएम धामी का संदेश

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान तीन साल में जन जन तक पहुंचने वाला राष्ट्रभक्ति का महाअभियान बन गया है. तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और सांस्कृति धरोहर का जीवंत सिंबल है. 

भुवनेश्वर में मोहन भागवत की अपील

ओडिशा से आई तस्वीरों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भुवनेश्वर में ध्वजारोहण किया. अपने संबोधन में उन्होंने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत पर जोर दिया. भागवत ने कहा, “भारत एक अद्वितीय देश है, जो विश्व में शांति और खुशी लाने का प्रयास करता है. हम स्वतंत्र इसलिए हुए ताकि देश में हर कोई खुशी, साहस, सुरक्षा, शांति और सम्मान प्राप्त कर सके. 

आज विश्व लड़खड़ा रहा है, और 2000 वर्षों से अधिक के प्रयासों के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं मिल सका. यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने धार्मिक सिद्धांतों के आधार पर विश्व को समाधान दें और एक नई, खुशहाल और शांतिपूर्ण दुनिया का निर्माण करें.”

लखनऊ में सीएम योगी का राष्ट्रभक्ति संदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन उन सभी वीर शहीदों को याद करने का दिन है. जिन्होंने इस देश के लिए अपना सुबकुछ न्योछावर कर दिया. 

ये भी पढ़ें- इस बार मनेगी डबल दिवाली: पीएम मोदी ने बताया GST को कर रहे रिफॉर्म, कम होगा टैक्स का बोझ

INDIA CM Yogi Adityanath independence-day red-fort pushkar singh dhami cm yogi adityanathan
Advertisment