/newsnation/media/media_files/2025/05/29/8Hq9TgllacasBxyGuLnY.jpg)
बुलेट ट्रेन : (Meta AI)
World’s Fastest Train: हाईस्पीड ट्रेनों के मामले में चीन का हाथ तो कोई नहीं पकड़ सकता. खास बात है कि चीन खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ने में लगा हुआ है. चीन में अब बहुत जल्द CR450 बुलेट ट्रेन लॉन्च होने वाली है. इस ट्रेन की स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली ट्रेन है.
World’s Fastest Train: 2024 में पेश किया गया था इसका प्रोटोटाइप
चीन में अभी इस ट्रेन का प्री सर्विस ट्रायल चल रहा है. जल्द ही कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इसे चीन की पटरियों पर उतार दिया जाएगा. नवंबर 2024 में इसका प्रोटोटाइप पेश किया गया था. 0 से 350 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में ट्रेन को सिर्फ 4 मिनट 40 सेकेंड लगते है, जो मौजूदा CR400 से एक मिनट कम है.
World’s Fastest Train: ट्रेन की टॉप स्पीड 450 KMPH
इस ट्रेन ने शंघाई-चोंगकिंग-चेंगदू रेल लाइन पर ट्रायल के दौरान टॉप स्पीड पर पहुंची थी. ये अब तक छह लाख किमी की ऑपरेशनल टेस्टिंग पूरी कर चुकी है. CR450 का लेटेस्ट डिजाइन एयर ड्रैग को 22 फीसदी कम करता है. इसका नोज-कोन 15 मीटर लंबा है, जो पिछले मॉडलों के मुकाबले 2.5 मीटर से ज्यादा है. ट्रेन का एयरोडायनमिक पेनीट्रेशन को बढ़ाता है. CR450 अपने पिछले मॉडल के मुकाबले 55 टन हल्की और 20 सेमी छोटी है, जिससे एनर्जी सेविंग होती है.
World’s Fastest Train: पांच साल सिर्फ इसकी डिजाइनिंग में लगे
CR450 की डिजाइनिंग में पांच साल लगे हैं. चीनी रिसर्चरों और इंजीनियरों ने इसे हकीकत बनाने में कड़ी मेहनत की है. टीम ने इसे यात्रियों के लिहाज से बहुत आरामादायक बनाने की कोशिश की है. इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 2026 में होगी, जिसके बाद चीन हाईस्पीड रेल में वर्ल्ड लीडर बन जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'अब मात्र एक और संघर्ष को खत्म कराना बाकी है', अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने UN पर लगाए गंभीर आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us