'अब मात्र एक और संघर्ष को खत्म कराना बाकी है', अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने UN पर लगाए गंभीर आरोप

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया दावा, बोले- जल्द वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध को भी खत्म करा देंगे.

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धविराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया दावा, बोले- जल्द वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध को भी खत्म करा देंगे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
President Trump imposed tariff on Canada

डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति बन चुकी है. दोनों देशों के नेताओं ने संधि पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह उन आठ युद्धों में से एक था, जिसे उन्होंने खत्म करा दिया है. उन्होंने कहा कि अब मात्र एक और संघर्ष को खत्म कराना बाकी है. ये युद्ध पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल में शुरू हुआ. ट्रंप ने इस बात का भरोसा दिया कि इसे भी जल्द खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा, मैं दोनों देशों को जानता हूं. पाकिस्तान का नाम लेते हुए ट्रंप ने कहा कि वे उनके फील्ड मार्शल और प्रधानमंत्री दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे ये यकीन है, इसे भी मैं जल्द सुलझा दूंगा.'

Advertisment

मुझे ऐसा करना काफी पसंद है: ट्रंप 

ट्रंप बोले,'कहना तो नहीं चाहिए कि ये मेरा शौक है. यह एक बहुत गंभीर मामला है. लेकिन सच कहूं तो मैं इसमें बेहतर हूं. मुझे ऐसा करना काफी पसंद है. हालांकि इस काम को संयुक्त राष्ट्र (UN) को करना चाहिए था. मगर वे ऐसा नहीं करते.' ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र पर तंज कसते हुए कहा,'संयुक्त राष्ट्र ने मेरा टेलीप्रॉम्प्टर बंद कर दिया था, जब मैं भाषण दे रहा था. मुझे बिना टेलीप्रॉम्प्टर के बोलना पड़ा. वे इसी में बेहतर हैं. एस्केलेटर भी ठीक से नहीं चल रहा था, रुक गया था. मगर UN में बहुत क्षमता है, काश वे इसमें कुछ करते. उन्होंने इस मुद्दे में हमारे साथ कोई सहयोग नहीं किया.'

पांच दिवसीय एशिया यात्रा

डोनाल्ड ट्रंप रविवार (26 अक्टूबर) को मलेशिया पहुंचे. यहां से उनकी पांच दिवसीय एशिया यात्रा शुरू हुई. जनवरी में पद संभालने के बाद यह ट्रंप का एशिया का पहला दौरा बताया जा रहा है. ट्रंप कुआलालंपुर में शुरू हो रहे आसियान (ASEAN) सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीजफायर डील इस दौरान, थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं ने ट्रंप की मौजूदगी में विस्तारित युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए. थाई प्रधानमंत्री ने ट्रंप को दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने को लेकर व्यक्तिगत समर्पण को आभार व्यक्त किया. थाई प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर यह घोषणा पूरी तरह लागू हुई, तो यह स्थायी शांति की नींव होगी.

Thailand Donald Trump
Advertisment