ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को किया गया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?

ब्राजील की पुलिस ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को गिरफ्तार किया है. बता दें कि तख्तापलट की साजिश के आरोप में उन्हें 27 साल की सजा सुनाई गई थी.

ब्राजील की पुलिस ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को गिरफ्तार किया है. बता दें कि तख्तापलट की साजिश के आरोप में उन्हें 27 साल की सजा सुनाई गई थी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bolsonaro arrested

ब्राजील से बड़ी खबर सामने आई है. ब्राजील की संघीय पुलिस ने शनिवार (22 नवंबर) सुबह पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को गिरफ्तार कर लिया. उन पर अपने ही देश में सत्ता पर बने रहने के लिए तख्तापलट की कोशिश करने का गंभीर आरोप है. अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि की है.

Advertisment

आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को पहले भी इस मामले में कोर्ट ने दोषी मानते हुए 27 साल 3 महीने की सजा सुनाई थी. उन्होंने इन आरोपों को हमेशा गलत बताया और कहा था कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. लेकिन अब उनकी सभी कानूनी अपीलें खत्म हो चुकी हैं, इसलिए सजा को लागू किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, बोल्सोनारो को राजधानी ब्रासीलिया में गिरफ्तार किया गया और उन्हें सीधे पुलिस मुख्यालय ले जाया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है. हालांकि, कोर्ट और पुलिस ने अभी इस मामले पर विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

बोल्सोनारो के करीबी सहयोगी एंड्रीली सिरिनो ने बताया कि गिरफ्तारी शनिवार सुबह लगभग 6 बजे हुई. पुलिस ने उन्हें ब्रासीलिया के पॉश इलाके जार्डिम बोतानिको में स्थित उनके घर से उठाया. स्थानीय मीडिया का कहना है कि उनकी सजा अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है.

क्यों हुई गिरफ्तारी?

2022 के चुनावों में हारने के बाद बोल्सोनारो ने सत्ता नहीं छोड़ने की योजना बनाई थी. आरोप है कि उन्होंने सेना और समर्थकों की मदद से लोकतांत्रिक व्यवस्था को गिराने की कोशिश की थी. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.

बोल्सोनारो का कार्यकाल

जेयर बोल्सोनारो 2019 से 2022 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रहे. उनके शासनकाल में ध्रुवीकरण, विवादित फैसलों और राजनीतिक तनाव की वजह से देश में अस्थिरता बढ़ी. अब उनकी गिरफ्तारी ने ब्राजील की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है.

यह भी पढ़ें- जापान की पीएम ताकाइची के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, इस्तीफे की उठी मांग

यह भी पढ़ें- G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित, दुनिया को बताया- भारतीय ज्ञान परंपराओं का महत्व

World News International News Jair Bolsonaro Brazil President Jair Bolsonaro
Advertisment