G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित, दुनिया को बताया- भारतीय ज्ञान परंपराओं का महत्व

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपराओं पर जोर दिया. उन्होंने दुनिया को भारतीय ज्ञान परंपराओं का महत्व बताया. पढ़ें पूर खबर....

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपराओं पर जोर दिया. उन्होंने दुनिया को भारतीय ज्ञान परंपराओं का महत्व बताया. पढ़ें पूर खबर....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Speech in johannesburg G20 Summit

PM Modi Speech at G20 Summit

G20 Summit: “भारतीय ज्ञान प्रणालियां” मॉडल के आधार पर एक वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार बनाना चाहिए, जिससे टिकाऊ जीवन के अनुभवों को संरक्षित करके आने वाली पीढी तक पहुंचाई जा सके. ये कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. दरअसल, पीएम मोदी इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में हैं. वे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जोहान्सबर्ग गए हैं. इस दौरान, पीएम मोदी ने समिट को संबोधित किया और भारत का विजन दुनिया के सामने रखा. 

Advertisment

जी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने वैश्विक विकास की दिशा बदलने वाले तीन प्रस्ताव दुनिया के सामने रखा. उन्होंने कहा कि जी20 कई दशकों से दुनिया की अर्थव्यवस्था को आकार दे रहा है. हालांकि, वर्तमान विकास मॉडल ने दुनिया के एक बड़े समुदायों को संसाधनों से वंचित किया है. उन्होंने साफ कहा कि इस मॉडल ने प्रकृति के अंधाधुंध दोहन को बढ़ावा दिया है. इसका सबसे अधिक असर अफ्रीका और ग्लोबल साउथ पर पड़ा है.  

वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार बनाना चाहिए

पीएम मोदी ने प्रकृति संतुलन, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के लिए भारतीय ज्ञान प्रणाली के महत्व को साझा किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत के “भारतीय ज्ञान प्रणालियां” मॉडल की तरह ही एक वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार बनाना चाहिए, जिससे टिकाऊ जीवन के अनुभवों को संरक्षित किया जा सके और उसे अगली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा सके.

जी20 अफ्रीका कौशल गुणक पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि अफ्रीका का विकास पूरी दुनिया के हित में है. उन्होंने इसके लिए “जी20–अफ्रीका कौशल गुणक” का ऐलान किया. ट्रेन-द-ट्रेनर्स मॉडल पर ये पहल आधारित होगी. इसे जी20 देश मिलकर फंड और सपोर्ट करेंगे. इस पहल का लक्ष्य है कि अगले 10 साल में एक मिलियन प्रमाणित ट्रेनरों को तैयार करना, जो बाद में लाखों युवाओं को ट्रेनिंग दे सकें. 

ड्रग-आतंकवाद गठजोड़ का मुकाबला 

पीएम मोदी ने ड्रग-टेरर नेटवर्क पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि फेंटानाइल जैसे सिंथेटिक ड्रग पूरी दुनिया में स्वास्थ्य, समाज और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं.

PM modi G20 Summit
Advertisment