/newsnation/media/media_files/2025/03/15/QmPUJDMBhE0enxe25RjB.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं चाहते कि दूसरे देशों के प्रमुख जब अमेरिका आएं तो वे अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की सड़कों के गड्ढे देखें. ये बात खुद डोनाल्ड ट्रंप ने कही है. दरअसल, हाल ही में ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी की साफ-सफाई का निर्देश दिया था. उन्होंने डेमोक्रेट मेयर म्यूरिल बाउजर को शहर में जगह-जगह लगाए गए तंबुओं को हटाने का निर्देश दिया था. उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि अगर शहर प्रशासन ये काम नहीं करेगा तो वे खुद साफ-सफाई का जिम्मा संभालेंगे.
हम यहां अपराध नहीं होने देंगे
शुक्रवार को डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा था कि हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं. हम इस महान देश की राजधानी को अब साफ-सुथरा रखेंगे. हमें यहां पर अपराध नहीं होने देने हैं. हम वाशिंगटन शहर की दीवरों पर बनी पेंटिग्स (ग्रेफिटी) को हटाएंगे. बता दें, वाशिंगटन में रोड किनारे जगह-जगह बने टेंटों को हटाने का काम जोरों-शोरों के साथ हो रहा है.
US: डोनाल्ड ट्रंप को इतने पसंद आए अपने जूनियर के मोजे, आयरिश पीएम से बातचीत के बीच ही करने लगे तारीफ
वाशिंगटन की गंदगी छुपा रहे ट्रंप
ट्रंप ने बताया कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और ब्रिटेश के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सहित दुनिया भर के नेता मुझसे मिलने के लिए अमेरिका आए तो मैंने सबसे पहले यही सुनिश्चित किया कि उनके रूट पर गड्ढे, ग्रेफिटी और टेंट न रहे. मैं नहीं चाहता था कि वे लोग हमारी राजधानी की गंदगी देखें. उन्होंने बताया कि हम वाशिंगटन शहर प्रशासन के साथ इसके लिए मिलकर काम कर रह हैं.
वाशिंगटन अब पहले से ज्यादा साफ और सुरक्षित बनाएंगे
ट्रंप ने साफ किया कि हम वाशिंगटन को क्राइम फ्री और खूबसूरत राजधानी बनाएंगे. लोग यहां आएंगे तो अब उन्हें लूटा नहीं जाएगा. उन्हें गोली नहीं मारी जाएगी. अब यहां रेप नहीं होंगे. वाशिंगटन डीसी एक क्राइम-फ्री राजधानी होगी. वाशिंगटन अब पहले से कहीं ज्यादा साफ, सुंदर और सुरक्षित होगी. हम जल्द से जल्द इस बारे में काम करेंगे.