US: डोनाल्ड ट्रंप को इतने पसंद आए अपने जूनियर के मोजे, आयरिश पीएम से बातचीत के बीच ही करने लगे तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने जूनियर के मोजों से बहुत ज्यादा प्रभावित हो गए. उन्होंने आयरिश पीएम के साथ हो रही बातचीत को बीच में रोककर मोजों की तारीफ की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US Prez Donald Trump Praised VP JD Vance Socks During meeting with Irish PM

Donald Trump Meeting

अमेरिका का राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. लेकिन क्या आपको पता है इतने ताकतवर इंसान को भी अपने जूनियर के मोजे पसंद आ गए. पसंद भी इतने आए कि वह अपने काम में मन ही नहीं लगा पाए. जी हां, आपने सही सुना अमेरिका के राष्ट्रपति को अपने जूनियर के मोजे इतने पसंद आए कि वे अपना काम में ध्यान ही नहीं लगा पाए. ये बात खुद अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्वीकार भी की. 

Advertisment

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बुधवार को व्हाइट हाउस में सेंट पेट्रिक दिवस के अवस पर नाश्ते का आयोजन किया गया था. नाश्ते में आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन विदेशी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. आयरिश प्रधानमंत्री के साथ डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी थे. इसी दौरान ट्रंप का ध्यान वेंस के मोजों पर गया, जिसके बाद से ट्रंप अपना ध्यान ही नहीं केंद्रित कर पाए और बार-बार वेंस के मोजों को ही निहार रहे थे.

महंगाई के बारे में बात ही नहीं कर पाए ट्रंप

बता दें, ट्रंप आयरिश पीएम के साथ महंगाई के बारे बात कर रहे थे लेकिन बार-बार उनकी नजरें वेंस के मोजों पर ही जा रही थी. ट्रंप ने ध्यान लगाने की बहुत कोशिश की पर जब उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने वेंस के पैरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे ये मोजे बहुत पसंद आए. इन मोजों में ऐसा क्या खास है. मैं ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन कर नहीं पा रहा हूं. मैं उप राष्ट्रपति के मोजों से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. ट्रंप की बातें सुनकर आयरिश प्रधानमंत्री और वेंस हंसने लगे. 

वेंस के मोजे इसलिए थे खास

वेंस ने शैमरॉक थीम वाले मोजे पहने थे. वेंस ने कहा कि उन्होंने आयरिश पीएम और सेंट पैट्रिक दिवस के संकेत के रूप में इस मोजों को चुना था. वेंस ने एक्स पर कहा कि मेरे मोजे बैठका मेन अट्रैकशन थे. मुझे लगा था कि ट्रंप को ये मोजे पसंद आ गए. मुझे यकीन नहीं था क्योंकि उन्हें पारंपरिक फैशन ज्यादा पसंद आता है.    

 

Donald Trump J.D. Vance white-house
      
Advertisment