बांग्लादेश में यूनुस सरकार क्यों भारत के खिलाफ उगल रही जहर? जल्द चुनाव कराने का बना दबाव

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के खिलाफ आम जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. विपक्षी पार्टी बीएनपी ने  चुनाव कराने की मांग की है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Muhammad Yunus in pressure

Muhammad Yunus (social media)

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार अभी भी भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रही है. वह लगातार देश में आए संकट को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रही है. हाल ही में मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा संकट उनके देश में भारतीय अधिपत्य को दोबारा स्थापित करने की साजिश का नतीजा है. यूनुस ने यह भी कहा कि पूरे देश को एकजुट होने की जरूरत है. 

Advertisment

मोहम्मद यूनुस के खिलाफ बढ़ा विरोध

बांग्लादेश में बीते काफी समय से यूनुस के खिलाफ विरोध बढ़ा है. बांग्लादेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बीएनपी सरकार से लगातार चुनाव कराने की मांग कर रही है. इसके पिछले हफ्ते बांग्लादेश आर्मी चीफ ने एक बैठक में दिसंबर तक चुनाव कराने और चुनी हुई सरकार को सत्ता सौंपने की बात कही थी. इस तरह का ऐलान करके सरकार को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. 

भारत के खिलाफ उगला जहर

मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने रविवार को राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की थी. मीडिया से बात करते हुए नागरिए ओइका अध्यक्ष मन्ना ने कहा,' यूनुस ने चर्चा की है, उन्होंने कहा कि हम एक बड़े संकट से गुजर रहे हैं. इस संकट से उनका अर्थ भारतीय आधिपत्य की साजिश से है. भारतीय आधिपत्य हमारे अंदर आए इस बदलाव को स्वीकार नहीं करना चाहता है. संभव हो तो हमें एक दिन में नष्ट करना चाहता है. ये उनके शब्द थे.'

निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाए तो उन्हें ग्लानि होगी:  यूनुस

मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम के अनुसार, आगामी चुनाव को लेकर हुई बैठक के दौरान यूनुस ने कहा कि अवामी लीग की गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के बाद देश को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है. यूनुस ने साफ कहा कि अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाए तो उन्हें ग्लानि होगी. यूनुस ने इस बात पर जोर दिया कि देश युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'हमने तय कर लिया है अब कांटे को निकालकर रहेंगे', गांधीनगर से प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: विवादों के बीच सामने आया तेज प्रताप यादव का पहला रिएक्शन, किया ये भावुक पोस्ट

Newsnationlatestnews newsnation Yunus government Bangladesh
      
Advertisment