Tej Pratap Yadav: बिहार की सियासत में इन दिनों हलचलें तेज हैं. क्योंकि प्रदेश की दिग्गज पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया के घर में बवाल मचा हुआ है. दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उन्होंने पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया है. इसके बाद से ही न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि प्रदेश की सियासत में भी भूचाल आया हुआ है. इस बीच तेज प्रताप यादव की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
बिहार की राजनीति एक बार फिर निजी घटनाक्रमों के चलते चर्चा में है. जहां एक ओर लालू परिवार आंतरिक विवादों और आरोप-प्रत्यारोप से घिरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के घर बेटे के जन्म ने पूरे परिवार को एक भावनात्मक राहत दी है. कोलकाता के एक निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने एक बेटे को जन्म दिया. इस शुभ अवसर पर तेजस्वी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुयायियों और समर्थकों के साथ खुशखबरी साझा की.
"सुप्रभात! इंतजार खत्म हुआ" – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवजात बेटे के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हें बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!"
उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. समर्थकों, राजनेताओं और जनता ने इस नन्हे मेहमान के आगमन पर अपनी शुभकामनाएं दीं.
तेज प्रताप यादव का भावुक पोस्ट
वहीं, हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किए गए तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी इस मौके पर बड़ा दिल दिखाया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा- "श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार."
तेज प्रताप का यह पोस्ट ऐसे समय पर आया है जब पारिवारिक तनाव और ऐश्वर्या राय के आरोपों ने लालू परिवार को घेर रखा था. ऐसे में तेज प्रताप का यह भावुक संदेश परिवार के भीतर संभावित मेल-मिलाप की शुरुआत मानी जा रही है.
नवजात का नामकरण और पारिवारिक उम्मीदें
तेजस्वी यादव और राजश्री इससे पहले 2023 में एक बेटी के माता-पिता बने थे, जिसका नाम कात्यायनी रखा गया था. अब इस नए मेहमान के आने से परिवार में एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार हुआ है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी पहले से कोलकाता में मौजूद थे और उन्होंने अपने पोते का गर्मजोशी से स्वागत किया.