/newsnation/media/media_files/2025/07/15/separation-and-divorce-2025-07-15-10-40-36.jpg)
Photograph: (Freepik)
जनवरी का महीना आमतौर पर नए साल, नई उम्मीदों और नए रेजोल्यूशन के लिए जाना जाता है. लोग इस समय अपने जीवन को बेहतर बनाने की योजनाएं बनाते हैं. लेकिन इसी महीने में तलाक के मामलों में भी अचानक बढ़ोतरी देखने को मिलती है. यही वजह है कि इसे अब “डिवोर्स मंथ” कहा जाने लगा है. बता दें कि अमेरिका समेत कई देशों में जनवरी के पहले हफ्ते में तलाक से जुड़े केस, वकीलों से संपर्क और ऑनलाइन सर्च अपने चरम पर होते हैं. तो आइए जानते हैं जनवरी को क्यों कहा जाता है तलाक का महीना और डालते हैं नजर इसके कारण व आंकड़ों पर.
आंकड़े क्या कहते हैं?
यूएसए टुडे और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में तलाक के नए केस सबसे ज्यादा दर्ज होते हैं. एक स्टडी में पाया गया कि दिसंबर की तुलना में जनवरी में तलाक के मामलों में साफ बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा “क्विक डिवोर्स” और “डीआईवाई डिवोर्स” जैसे शब्दों की गूगल सर्च भी जनवरी में दोगुनी तक हो जाती है. तलाक के वकीलों से संपर्क करने वालों की संख्या में भी करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है.
वजह 1- त्योहारों के बाद बढ़ता तनाव
क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां कई कपल्स के लिए तनाव भरी साबित होती हैं. रिश्तेदारों के साथ समय बिताना, महंगे तोहफे, यात्राएं और आर्थिक दबाव रिश्तों में छिपी समस्याओं को और गहरा कर देते हैं. जो रिश्ते पहले से कमजोर होते हैं, वे इस दबाव को झेल नहीं पाते. कई कपल्स छुट्टियों में परिवार की वजह से साथ रहते हैं, लेकिन जैसे ही नया साल शुरू होता है, अलग होने का फैसला ले लेते हैं.
वजह 2- नई शुरुआत की सोच
मनोवैज्ञानिकों के अनुसार नया साल लोगों को आत्ममंथन के लिए मजबूर करता है. डॉ. कैरेन फिलिप के मुताबिक, जनवरी में लोग अपने जीवन, करियर और रिश्तों का मूल्यांकन करते हैं. अगर उन्हें लगता है कि कोई रिश्ता खुशी की बजाय बोझ बन गया है, तो वे उसे खत्म करने का निर्णय लेते हैं. कई लोग तो नए साल का रेजोल्यूशन ही तलाक लेने का बना लेते हैं.
वजह 3- सेटलमेंट और प्लानिंग आसान
जनवरी में तलाक लेने की एक बड़ी वजह सेटलमेंट भी है. साल की शुरुआत में फाइनेंशियल प्लानिंग आसान होती है. छुट्टियों के कारण कानूनी प्रक्रिया, दस्तावेज और आपसी समझौते निपटाने में सहूलियत मिलती है. यह समय कई लोगों को “आखिरी फैमिली टाइम” बिताने का मौका भी देता है.
वजह 4- बच्चों से जुड़ी वजहें
जिन कपल्स के बच्चे होते हैं, वे भी अक्सर जनवरी में तलाक की योजना बनाते हैं. इस समय बच्चों की छुट्टियां खत्म होकर नया स्कूल सेशन शुरू होने वाला होता है, जिससे कस्टडी, स्कूल एडमिशन और मूवमेंट आसान हो जाता है. बच्चों के साथ छुट्टियों में समय बिताने के बाद अलग होने का फैसला लेना कई माता-पिता को व्यावहारिक लगता है.
कुल मिलाकर जनवरी केवल नई खुशियों का महीना ही नहीं, बल्कि कई लोगों के लिए कठिन फैसलों का समय भी बन जाता है. भावनात्मक, मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक कारण मिलकर इसे “डिवोर्स मंथ” बना देते हैं.
यह भी पढ़ें- US: ‘मेरा दिमाग ही मुझे रोक सकता है’, ट्रंप बोले- मुझे अंतरराष्ट्रीय कानूनों की जरूरत नहीं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us