नीले क्यों पड़ गए डोनाल्ड ट्रंप के हाथ, क्या है कोई बीमारी? खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताई वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखे नीले निशान ने अमेरिका से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक हलचल मचा दी. तस्वीरें सामने आते ही कयासों का दौर शुरू हो गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखे नीले निशान ने अमेरिका से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक हलचल मचा दी. तस्वीरें सामने आते ही कयासों का दौर शुरू हो गया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Donald Trump Blue Hand

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाएं हाथ पर दिखे नीले निशान ने अमेरिका से लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया तक हलचल मचा दी. तस्वीरें सामने आते ही कयासों का दौर शुरू हो गया. सोशल मीडिया पर लोग उनकी उम्र और सेहत को लेकर सवाल उठाने लगे. राष्ट्रपति की हर छोटी-बड़ी बात पर नजर रखने वाले अमेरिका में यह मुद्दा देखते ही देखते चर्चा का केंद्र बन गया.

Advertisment

व्हाइट हाउस की सफाई

शुरुआती अटकलों के बीच व्हाइट हाउस ने इस मामले में तुरंत सफाई दी. प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि यह निशान किसी गंभीर कारण से नहीं, बल्कि एक सामान्य टक्कर की वजह से पड़ा है. उनके मुताबिक, बोर्ड ऑफ पीस की घोषणा के दौरान ट्रंप का हाथ साइनिंग टेबल के कोने से टकरा गया था, जिससे हाथ पर नीला निशान बन गया.

खुद ट्रंप ने बताया कारण

दावोस से लौटते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने खुद इस निशान का कारण बताया. उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह रोजाना ज्यादा मात्रा में एस्पिरिन लेते हैं, इसलिए हल्की सी चोट भी जल्दी नील में बदल जाती है. ट्रंप ने कहा, 'लोग कहते हैं दिल के लिए एस्पिरिन लो, लेकिन अगर शरीर पर नीले निशान नहीं चाहते तो मत लो. मैं तो बड़ी वाली एस्पिरिन लेता हूं.'

डॉक्टरों की सलाह के बावजूद आदत

ट्रंप ने स्वीकार किया कि डॉक्टर उन्हें ज्यादा एस्पिरिन लेने से मना करते हैं. उनके शब्दों में, डॉक्टर कहते हैं कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. इसके बावजूद ट्रंप का कहना है कि वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहते, इसलिए एहतियात के तौर पर एस्पिरिन लेते रहते हैं.

मेडिकल एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में चार डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादा मात्रा में एस्पिरिन लेने से शरीर पर नीले निशान पड़ना संभव है. एस्पिरिन खून को पतला करती है, जिससे हल्की चोट भी साफ दिखने लगती है और घाव भरने में समय लगता है. इसी महीने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि वह दिल की सेहत के लिए खून को 'अच्छा और पतला' बनाए रखना चाहते हैं.

पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप के हाथ पर नीले निशान देखे गए हों. पिछले साल भी ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं. तब व्हाइट हाउस ने सफाई दी थी कि ट्रंप लगातार लोगों से हाथ मिलाते हैं, जिससे ऐसा हो जाता है.

उम्र और सेहत पर हमेशा नजर

79 साल के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के इतिहास में दूसरे सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं. उनसे पहले जो बाइडेन 82 साल की उम्र में पद छोड़ चुके हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति की सेहत को लेकर बेहद संवेदनशील माहौल रहता है, इसलिए ट्रंप के हाथ पर दिखा यह नीला निशान भले ही मामूली हो, लेकिन यह एक बड़ी खबर बन गया.

यह भी पढ़ें - 'अब बेहतरीन रिश्ते, जल्द होगा दौरा'..." दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार चीन जाएंगे ट्रंप

World
Advertisment