'अब बेहतरीन रिश्ते, जल्द होगा दौरा'..." दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार चीन जाएंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2026 में चीन यात्रा की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं. ट्रंप ने यह भी बताया कि शी जिनपिंग साल के अंत तक अमेरिका आ सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2026 में चीन यात्रा की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं. ट्रंप ने यह भी बताया कि शी जिनपिंग साल के अंत तक अमेरिका आ सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Donald Trump and President Xi Jinping

डोनाल्ड ट्रंप और प्रेसिडेंट जिनपिंग Photograph: (ani)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2026 में चीन के दौरे पर जाएंगे. दावोस (स्विट्जरलैंड) की अपनी दो दिनों की ट्रिप से लौटते वक्त ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से यह बात कही. उन्होंने बताया कि वह अप्रैल के महीने में चीन जाएंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं. ट्रंप ने यह भी इशारा किया कि शी जिनपिंग भी इस साल के आखिर तक अमेरिका आ सकते हैं.

Advertisment

कोविड के वक्त बिगड़े थे रिश्ते

बातचीत के दौरान ट्रंप ने माना कि कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों के बीच काफी कड़वाहट आ गई थी. उन्होंने कहा, "कोविड के समय हमारे रिश्ते बहुत तनावपूर्ण थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और हमारे बीच एक बार फिर बेहतरीन संबंध बन गए हैं." दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला चीन दौरा होगा, जिस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी सीनेटरों ने चीन बर्थ टूरिज्म से जुड़े वीजा प्रोग्राम को खत्म करने की अपील की

अमेरिकी किसानों की चांदी

रिश्तों में सुधार की एक बड़ी वजह ट्रंप ने व्यापार (Trade) को बताया है. ट्रंप के मुताबिक, चीन अब अमेरिका से भारी मात्रा में सोयाबीन और दूसरे खेती से जुड़े प्रोडक्ट्स खरीद रहा है. उन्होंने कहा, "चीन अब बहुत ज्यादा खरीदारी कर रहा है, जिससे हमारे किसान बहुत खुश हैं और मैं भी इस बात से काफी संतुष्ट हूं."

दोस्ती और कॉम्पिटिशन साथ-साथ

भले ही अमेरिका और चीन के बीच टेक्नोलॉजी और सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर अक्सर अनबन रहती है, लेकिन ट्रंप की इस यात्रा को तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारों का मानना है कि दोनों देश ग्लोबल लेवल पर एक-दूसरे के कॉम्पिटिटर तो हैं, लेकिन बातचीत का रास्ता खुला रखना दोनों की मजबूरी और जरूरत भी है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप का कनाडा को झटका: 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने का न्यौता वापस लिया

Donald Trump
Advertisment