अमेरिका के एक्शन के बाद किसके हाथ में जाएगी वेनेजुएला की सत्ता, कौन बनेगा अगला प्रेसिडेंट?

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद, यह सवाल उठ रहे हैं कि वेनेजुएला में अब सत्ता कौन संभालेगा. क्या अमेरिका अपने किसी आदमी को सत्ता में बिठाने जा रहा है?

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद, यह सवाल उठ रहे हैं कि वेनेजुएला में अब सत्ता कौन संभालेगा. क्या अमेरिका अपने किसी आदमी को सत्ता में बिठाने जा रहा है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
first photo of the Venezuela president Nicolas Maduro after arrest by US military

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को शनिवार देर रात कराकस के फोर्ट टियूना सैन्य परिसर में स्थित उनके आधिकारिक आवास पर अमेरिकी सेना ने गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों के अनुसार, यह तड़के की कार्रवाई थी और उस समय मादुरो अपने घर पर सो रहे थे. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के गिरफ्तारी के बाद अब सवाल है कि वेनेजुएला का अगला रखवाला कौन होगा? 

Advertisment

किन ठिकानों पर हमले बताए गए

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि निकासी को कवर देने के लिए कराकस के आसपास कई सैन्य और अवसंरचना ठिकानों पर सीमित हमले किए गए. स्वतंत्र पुष्टि सीमित है, लेकिन जिन स्थानों का जिक्र किया गया, उनमें हवाई अड्डे, प्रमुख सैन्य परिसर और दूरसंचार टावर शामिल बताए गए.

तो वेनेजुएला का सत्ता किसके हाथ में

प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि अमेरिका “सुरक्षित और उचित” संक्रमण तक प्रशासनिक भूमिका निभाएगा. उन्होंने विदेश मंत्री Marco Rubio के संवाद का जिक्र किया. वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति Delcy Rodríguez को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम राष्ट्रपति नामित किए जाने की बात भी सामने आई. हालांकि रोड्रिगेज ने टीवी पर मादुरो की रिहाई की मांग करते हुए उन्हें ही वैध राष्ट्रपति बताया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने विपक्षी नेता María Corina Machado से बातचीत न होने की बात कही. मचाडो ने पहले Edmundo González को सत्ता संभालने का आह्वान किया था और 2024 चुनाव में जीत का दावा किया गया था.

अब आगे क्या होगा? 

वॉशिंगटन ने अतिरिक्त सैन्य हस्तक्षेप से इनकार करते हुए भी “ज़रूरत पड़ने पर” विकल्प खुले रखने की बात कही. ट्रंप ने अमेरिकी तेल कंपनियों की एंट्री, ढांचे की मरम्मत और राजस्व सृजन का जिक्र किया. वेनेजुएला सरकार ने इन दावों को देश के तेल और खनिज संसाधनों पर कब्जे की कोशिश बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी.

वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा सिद्ध तेल भंडार है, हालांकि उसका भारी और खट्टा तेल रिफाइनिंग में कठिन माना जाता है. विश्लेषकों के अनुसार, आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया, क्षेत्रीय स्थिरता और मानवीय असर पर नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें- वेनेजुएला में मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर भारत ने जताई चिंता, बदलते हालात पर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

Nicholas Maduro President Nicolas Maduro President of Venezuela Nicholas Maduro
Advertisment