/newsnation/media/media_files/2026/01/04/maduro-2026-01-04-16-24-20.jpg)
maduro
अमेरिका ने शनिवार को वेनेजुएला पर हमला किया था. इसके बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को अगवा कर लिया गया. इसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया है. जहां उन्हें डिटेंशन में सेंटर पर रखा गया. उन पर हथियार-ड्रग्स से जुड़े केस में मुकदमा चलाया जाएगा. कई देश अमेरिका के इस कदम की काफी आलोचना कर रहे हैं. अब करीब 24 घंटे के बाद इस केस में भारत का बयान भी सामने आया है.
सभी पक्षों से अपील की है
अमेरिकी हमले के 24 घंटे के बाद भारत ने वेनेजुएला के घटनाक्रम पर चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार वेनेजुएला बदलते हालात पर नजर बनाए हुए है. भारत ने वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और भलाई को लेकर अपने समर्थन को दोहराया है. इसके साथ सभी पक्षों से अपील की है कि वे बातचीत और शांतिपूर्ण तरह से समस्याओं का समाधान करें. क्षेत्र में शांति और स्थिरता का माहौल बना रहे.
भारत सरकार के अनुसार, कराकस में भारतीय दूतावास और यहां पर रहे भारतीय नागरिकों से संपर्क स्थापित किया गया है. जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता की जाएगी. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अपने लोगों से यात्रा करने से बचने की सलाह दी. इसे लेकर बीते दिन एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी.
Press Release on recent developments in Venezuela ⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) January 4, 2026
🔗 https://t.co/PrU0nIRLiQpic.twitter.com/jVBI5TcGMV
सरकार की ओर जारी एडवाइजरी
वेनेजुएला पर हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की सभी गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. सभी भारतीय वेनेजुएला में किसी भी वजह से हैं उन्हें अत्यधिक सतर्कता बतरना चाहिए. वहीं भारतीय दूतावास को संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.
बेडरूम से घसीटकर अगवा किया
अमेरिका ने वेनेजुएला पर शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार 2 बजे के आसपास हमला हुआ. इस दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को बेडरूम से घसीटकर अगवा किया गया था. इसके तुरंत बाद उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया. कई इलाकों में अमेरिका ने हमले भी किए. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हमले में कई लोग मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: US attack Venezuela: 30 मिनट में कैसे अमेरिका ने वेनेजुएला पर किया कब्जा, जानिए पूरी डिटेल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us