/newsnation/media/media_files/2025/12/19/who-is-osman-hadi-2025-12-19-08-38-34.jpg)
कौन है उस्मान हादी? Photograph: (Social Media)
Who is Osman Hadi: बांग्लादेश एक बार फिर से हिंसा की आग में जलने लगे है. इस बार छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए हैं. जिन्होंने गुरुवार रात बांग्लादेश में जमकर तांडव मचाया. अवामी लीग के दफ्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. हजारों प्रदर्शनकारी अभी भी सड़कों पर हैं. इस बीच देर रात बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने राष्ट्र को संबोधित किया और लोगों से धैर्य रखने की अपील की. मुहम्मद यूनुस ने लोगों से कहा कि वे किसी भी तरह के प्रचार और अफवाहों पर ध्यान ना दें और जल्दबाजी में निर्णय लेने की गलती ना करें.
कौन है उस्मान हादी, जिसकी मौत से भड़की बांग्लादेश में हिंसा?
उस्मान हादी 2024 में उस वक्त चर्चाओं में आया था जब जब उसने तत्कालीन बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की. छात्र नेता उस्मान हादी छात्र उस आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. जिसने अचानक से उसे बांग्लादेश के साथ-साथ दुनियाभर में पहचान दिलाई. पिछले शुक्रवार (12 दिसंबर) को राजधानी ढाका की एक मस्जिद से निकलते वक़्त उस्मान हादी को गोली मारी गई थी. गोली उसके सिर में लगी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
15 दिसंबर को इलाज के लिए उसे सिंगापुर ले जाया गया. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं आया और गुरुवार यानी 18 दिसंबर को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादी को सिंगापुर के जनरल अस्पताल के न्यूरोसर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया था. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने उस्मान हादी की मौत की जानकारी दी. जिसमें कहा गया कि गंभीर चोटों के कारण उस्मान हादी की मौत हो गई. जैसे ही ये खबर बांग्लादेश पहुंची पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई और हालात तनावपूर्ण हो गए.
#WATCH | Bangladesh: Visuals of the aftermath from Prothom Alo office in Dhaka, which was burned down by protesters last night. Firefighters are present at the spot.
— ANI (@ANI) December 19, 2025
After the death of Osman Hadi, a key leader in the protests against Sheikh Hasina, Bangladesh has erupted in… pic.twitter.com/94TBiKabtd
इंकलाब मंच का प्रमुख चेहरा था उस्मान हादी
बता दें कि शरीफ उस्मान हादी का नाम शेख हसीना विरोधी संगठन 'इंकलाब मंच' के प्रमुख चेहरों में शामिल था. वह इस संगठन का प्रवक्ता था और आगामी आम चुनाव में ढाका-8 सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाला था. जिसके लिए उसने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. बता दें कि बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव होने हैं. लेकिन उससे पहले ही देश हिंसा की आग में सुलगने लगा है.
Osman Hadi was the one who made this map.
— Squint Neon (@TheSquind) December 18, 2025
He's dead. pic.twitter.com/2EiSHN9dE9
जुलाई 2024 में चर्चा में आया इंकलाब मंच
शेख हसीना सरकार के खिलाफ जुलाई 2024 में शुरू हुए छात्र आंदोलन के दौरान ही इंकलाब मंच चर्चा में आया था. जिससने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को चुनौती दी और उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया. शरीफ उस्मान बिन हादी का जन्म बांग्लादेश के झलकाठी जिले में हुआ था. उसका परिवार धार्मिक और साधारण जीवन जीने वाला है. हादी के पिता एक मदरसे में शिक्षक थे. अपने पिता से ही हादी ने अनुशासन, अध्ययन और नैतिक मूल्यों की शिक्षा ली थी. हादी की प्रारंभिक शिक्षा नेसराबाद कामिल मदरसा में हुई.
हादी ने लगाए थे भारत विरोधी नारे
उस्मान हादी भारत विरोधी नारे लगाने वाले और पिछले साल जुलाई में हुए आंदोलन में मारे गए लोगों के अधिकारों की मांग के साथ अवामी लीग पर प्रतिबंध की मांग को लेकर हुए आंदोलन का प्रमुख चेहरा था. हादी का भारत विरोध चरम पर था. हाल ही में उसने बांग्लादेश के एक नक्शा जारी किया था. जिसमें उसने भारत के नॉर्थ ईस्ट को बांग्लादेश के कथित ग्रेटर बांग्लादेश के रूप में दर्शाया था. वह अक्सर भड़काऊ बयान देता था.
बांग्लादेश में स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (एसएडी) से जुड़े एक संगठन नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन में भाग लिया. इस दौरान इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने भारत विरोधी नारेबाजी की. साथ ही ये आरोप लगाया कि हादी पर हमला करने वाले भारत भाग गए हैं. एनसीपी नेता सरजिस आलम ने कहा कि जब तक भारत हादी भाई के हत्यारों को वापस नहीं करेगा, तब तक बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग को बंद करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंसा भड़की, अवामी लीग के दफ्तरों मे लगाई आग, उस्मान हादी की मौत के बाद उग्र हुए प्रदर्शनकारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us