/newsnation/media/media_files/2025/12/19/bangladesh-2025-12-19-07-22-51.jpg)
bangladesh Photograph: (social media)
बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना की सत्ता के खिलाफ आंदोलन में खास भूमिका निभाने के साथ भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी करने वाले शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार को सिंगापुर में मौत हो गई. इंकलाब मंच के संयोजक की मौत के बाद ढाका में गुरुवार देर रात विरोध प्रदर्शन भड़क गए. यहां पर अचानक हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान प्रमुख अखबारों के दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में अवामी लीग के दफ्तर में भी आग लगा दी.
Protests erupt in Bangladesh post activist's death, major media offices set ablaze
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/TILkdTqn8K#Bangladesh#protest#SharifOsmanBinHadipic.twitter.com/5K6BkoyCbr
इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान बिन हादी की मौत की खबर के बाद से लोगों का एक समूह अखबार के दफ्तरों के सामने एकत्र हो गया. इसके बाद उन पर हमला कर दिया. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें लोग लाठियों से हमला करने के साथ तोड़फोड़ करते दिखे. प्रोथोम आलो अखबार दफ्तर को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान कुछ कर्मचारी दफ्तरों में फंसे रहे.
ढाका-8 से संभावित उम्मीवार माने गए थे
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी, बीते शुक्रवार को ढाका में हुए एक बंदूक हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. सिंगापुर जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. आगामी राष्ट्रीय चुनाव में ढाका-8 से संभावित उम्मीवार माने गए थे. उस्मान हादी को 12 दिसंबर, शुक्रवार को राजधानी के पुराने पलटन इलाके में सिर में गोली मारी गई. रिपोर्ट के अनुसार, वह चुनाव प्रचार के लिए बैटरी से चलने वाले रिक्शा में यात्रा कर रहे थे. तभी एक हमलावर ने मोटरसाइकिल से उन पर गोलियां बरसाईं. इस दौरान एक गोली उनके सिर में लगी, इसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में पहले दिन 3,700 वाहनों के कटे चालान, 61 हजार से ज्यादा PUCC जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us