PM ओली के इस्तीफे के बाद चर्चा में हैं बालेंद्र शाह, बन सकते हैं अंतरिम पीएम?

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद नेपाल में चर्चा तेज हो गई कि मेयर बालेंद्र शाह देश के अगले अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद नेपाल में चर्चा तेज हो गई कि मेयर बालेंद्र शाह देश के अगले अंतरिम प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Balendra Shah new pm of nepal (1)

Balendra Shah new pm of nepal Photograph: (IG)

Who is Balendra Shah: नेपाल में हाल ही में सोशल मीडिया पर लगाया गया बैन बड़े आंदोलन में बदल गया. युवा वर्ग भ्रष्टाचार और सरकार के फैसलों से नाराज होकर सड़कों पर उतर आया. सोमवार को शुरू हुआ यह आंदोलन हिंसक हो गया. देर रात सरकार को बैन वापस लेना पड़ा, लेकिन तब तक 19 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद मंगलवार को ये प्रदर्शन और तेज हो गया. 

Advertisment

हालात बिगड़ते देख प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. अब काठमांडू के मेयर बालेन्द्र शाह, जिन्हें लोग बालेन शाह कहते हैं, नए प्रधानमंत्री के चेहरे के तौर पर चर्चा में हैं,

युवाओं की पसंद बने बालेन

इस आंदोलन में 28 साल से कम उम्र के लोग शामिल हैं. फिर भी 33 वर्षीय मेयर बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर युवाओं का समर्थन किया. उन्होंने लिखा कि वे पूरी तरह युवाओं के साथ खड़े हैं और नेताओं को चेतावनी दी कि इस आंदोलन का राजनीतिक फायदा न उठाएं. उनकी यह बात युवाओं को पसंद आई और वे उन्हें एक नए विकल्प के रूप में देखने लगे हैं. 

इंजीनियर और रैपर से मेयर तक

बालेन शाह पेशे से इंजीनियर और शौक से रैपर हैं. साल 2022 में उन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर काठमांडू मेयर का चुनाव जीता और बड़े दलों को हराया. मेयर बनने के बाद उन्होंने भ्रष्टाचार पर सख़्ती, सड़क सफ़ाई, सरकारी स्कूलों में सुधार और टैक्स चोरी करने वालों पर कार्रवाई जैसे कदम उठाए. 

अंतरराष्ट्रीय पहचान

बालेन शाह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली. टाइम मैगजीन ने उन्हें टॉप 100 उभरते नेताओं में जगह दी और न्यूयॉर्क टाइम्स ने उनकी ईमानदार और जनता से जुड़े कामों की तारीफ की.  आज नेपाल के युवा उन्हें बदलाव की उम्मीद मान रहे हैं और मौजूदा संकट ने उन्हें पूरे दक्षिण एशिया का चर्चित चेहरा बना दिया है. 

ये भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protest: खून से सने जूते की तस्वीर शेयर कर भावुक हुई मनीषा कोइराला, कहा- 'काला दिन है'

Who is Balendra Shah trending nepal news Balendra Shah Nepal news Nepal News in hindi nepal protest nepal
Advertisment