'यूरोप के आगे किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे,' जानें पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

Putin Press Conference: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यूक्रेन शांति समझौते के लिए तैयार है.

Putin Press Conference: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यूक्रेन शांति समझौते के लिए तैयार है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Putin Press Conference

Photo (X RT_India)

Putin Press Conference: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साल के अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तरफ जहां यूक्रेन युद्ध और यूरोप को लेकर कड़ा रुख अपनाया, वहीं दूसरी ओर एक भावुक क्षण भी देखने को मिला. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से एक महिला से माफी मांगकर सभी को चौंका दिया. यही वजह है कि यह महिला अब सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बन गई है. आइए जानते हैं कि पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें. 

Advertisment

सैनिक की पत्नी का सवाल, जिसने सबका ध्यान खींचा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल-जवाब सत्र के दौरान एक महिला ने खड़े होकर पुतिन से सवाल किया. महिला ने बताया कि उसके पति की यूक्रेन युद्ध में मौत हो गई थी, लेकिन अब तक उसे सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा नहीं मिला है. उसने सीधे शब्दों में पूछा कि उसे उसका अधिकार क्यों नहीं मिला और इस देरी की जिम्मेदारी किसकी है.

पुतिन ने सबके सामने मांगी माफी

महिला की बात सुनते ही राष्ट्रपति पुतिन का रुख बदला हुआ नजर आया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले के लिए व्यक्तिगत रूप से माफी मांगते हैं. पुतिन ने भरोसा दिलाया कि यह मामला उनके संज्ञान में पहले नहीं आया था और अब इसकी पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग रूस के लिए अपनी जान कुर्बान करते हैं, उनके सम्मान और अधिकारों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. 

यूक्रेन युद्ध पर पुतिन का कड़ा बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यूक्रेन शांति समझौते के लिए तैयार है. पुतिन के मुताबिक, रूस चाहता है कि यूक्रेन आत्मसमर्पण करे, लेकिन वह यूरोप के दबाव में आकर पीछे हट रहा है. उन्होंने दावा किया कि 2022 में शांति समझौते की संभावना बनी थी, लेकिन यूक्रेन ने आखिरी वक्त पर कदम पीछे खींच लिए. यही नहीं पुतिन ने साफ किया कि यूरोप के आगे किसी भी कीमत पर रूस नहीं झुकेगा. 

युद्ध के मोर्चे पर रूस की स्थिति

पुतिन ने यह भी कहा कि युद्ध के मैदान में रूस की स्थिति मजबूत है। उन्होंने दावा किया कि रूसी सेना ने कई ऐसे लक्ष्य हासिल किए हैं, जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पुतिन ने संकेत दिए कि डोनेस्क को लेकर रूस जल्द बड़ी सफलता हासिल कर सकता है और साल के अंत तक इससे जुड़ी अच्छी खबर सामने आ सकती है. 

अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा

रूस की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए पुतिन ने कहा कि तमाम प्रतिबंधों के बावजूद हालात पहले से बेहतर हुए हैं. उन्होंने बताया कि देश की जीडीपी में वृद्धि हुई है और बेरोजगारी दर में भी गिरावट आई है. पुतिन के मुताबिक रूस धीरे-धीरे आर्थिक स्थिरता की ओर बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें - यूक्रेन का टूटा ख्वाब, अब थमेगा युद्ध? ट्रंप की 'चली' या पुतिन जीते!

russia Vladimir Putin
Advertisment