यूक्रेन का टूटा ख्वाब, अब थमेगा युद्ध? ट्रंप की 'चली' या पुतिन जीते!

Zelensky drops NATO bid peace talks 2025: यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने पुतिन की शर्त पर हामी भर दी है. वह इस बात को मानने के लिए तैयार हो गए हैं कि उनका मुल्क NATO में शामिल नहीं होगा.

author-image
Amit Kasana
New Update

Zelensky drops NATO bid peace talks 2025: यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने पुतिन की शर्त पर हामी भर दी है. वह इस बात को मानने के लिए तैयार हो गए हैं कि उनका मुल्क NATO में शामिल नहीं होगा.

Zelenskydrops NATO bidpeacetalks 2025: फरवरी 2022 से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है. जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तो उसने NATO में शामिल होने की यूक्रेन की योजना को इसकी सबसे बड़ी वजह बताया था. दरअसल, रूस नहीं चाहता था कि यूक्रेन NATO में शामिल हो और उसके शामिल होने से पहले ही पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. 

Advertisment

क्या ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर पाएंगे?

जानकारी के अनुसार अब युद्ध को 3 साल से ज्यादा बीत चुके हैं. कई बार दोनों देशों में शांति को लेकर बातचीत भी हो चुकी है. अब भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में जुटे हैं. बता दें कि युद्ध रोकने के पुतिन की कई  शर्तें हैं, जिनमें से एक बड़ी शर्त यूक्रेन के NATO में में शामिल नहीं होना है.

क्या यूक्रेन NATO में शामिल हो पाएगा या नहीं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि अब यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने पुतिन की इस शर्त पर हामी भर दी है. वह इस बात को मानने को तैयार हो गए हैं कि उनका मुल्क नाटो में शामिल नहीं होगा. बहरहाल यूक्रेन नाटो में शामिल होता है या नहीं, या फिर रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वॉर खत्म होगी? ये तो आने वाला वक्त की बताएगा. इस खबर को पूरा जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.....

ये भी पढ़ें: पाक पीएम की फिर हुई घोर बेइज्जती

Vladimir Putin
Advertisment