/newsnation/media/media_files/2025/01/30/OAaZN8XaIxB48r7M64Ox.jpg)
अमेरिका में विमान हादसा Photograph: (Social Media)
US Plane Crash: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि वॉशिंगटन डीसी के रीगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यात्रियों से भार हुआ एक विमान हेलीकॉप्टर के टकराकर क्रैश हो गया. उसके बाद विमान और हेलीकॉप्टर नदी में गिर गए. बताया जा रहा है कि इस विमान में 60 यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक, विमान क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गया है. हादसे के बाद बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बचाव दल ने अब तक 18 शवों को बाहर निकाला है.
कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था विमान
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस का ये विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से राजधानी वॉशिंगटन डीसी के लिए उड़ान भर रहा है. लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान Sirosky H-60 हेलीकॉप्टर से टकराकर क्रैश हो गया और उसके बाद पोटोमैक नदी में गिर गया. फिलहाल बचाव अभियान जारी है. 18 शवों को बाहर निकाला गया है. जबकि बाकी यात्रियों की तलाश की जा रही है.
#WATCH | Aerial visuals of crews at Potomac River following the midair collision.
— ANI (@ANI) January 30, 2025
A commercial airliner collided with a military helicopter while heading towards Ronald Reagan National Airport. The Ronald Reagan National Airport said that all takeoffs and landings have been… pic.twitter.com/sSEPjrTAyM
बुधवार रात करीब 9 बजे हुआ हादसा
संघीय उड्डयन प्रशासन के मुताबिक, हादसा स्थानीय समयानुसार बुधवार रात करीब 9 बजे हुआ. विमान कंसास सिटी से वॉशिंगटन के लिए रनावा हुआ था लेकिन लैंडिंग के दौरान सैन्य ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया, हादसा वॉशिंगटन एयरपोर्ट के रनवे के आसपास हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342 में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. एक अधिकारी ने बताया कि ब्लैकहॉक सिकोरस्की एच-60 पर अमेरिकी सेना के तीन सैनिक सवार थे.
ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अब अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मौत
#WATCH | US: A commercial airliner collided with a military helicopter while heading towards Ronald Reagan National Airport. The Ronald Reagan National Airport said that all takeoffs and landings have been halted at the airport. Federal Aviation Administration (FAA) and National… pic.twitter.com/0bn2xVC7pP
— ANI (@ANI) January 30, 2025
रोकी गई सभी उड़ानें
इस घटना की कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विमान रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से टकरा जाता है. विमान के हेलीकॉप्टर से टकराते ही प्लेन आग का गोला बन जाता है. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद विमान और हेलीकॉप्टर दोनों नदी में गिर गए. इस हादसे के बाद तत्काल सभी उड़ानों को रोक दिया गया है.