ट्रंप से मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने रखी शर्त, तो अमेरिकी राष्ट्रपति का मिला ये जवाब

Trump-Zelenskyy Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर की कोशिश जारी है. पिछले सप्ताह रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक हुई. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं.

Trump-Zelenskyy Meeting: रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर की कोशिश जारी है. पिछले सप्ताह रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक हुई. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump Zelenskyy Meet

ट्रंप और जेलेंस्की की आज मुलाकात Photograph: (Social Media)

Trump-Zelenskyy Meeting: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिका जा रहे हैं. जहां सोमवार को वे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक करेंगे. व्हाइट हाउस में होने वाली इस बैठक में रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत होगी. इस दौरान यूरोपीय और नाटो देशों के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि बीते गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ट्रंप के बीच अलास्का में बैठक हुई थी. लेकिन इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर को लेकर सहमति नहीं बनी थी. ऐसे में ट्रंप की जेसेंस्की के साथ होने वाली ये बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

जेलेंस्की ने रखी शर्त तो ट्रंप का आया जवाब

Advertisment

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ सीजफायर को लेकर शर्त रखी. जेलेंस्की ने कहा कि, वह अपनी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता से समझौता नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि वर्तमान मोर्चे की रेखा से ही बातचीत शुरू होनी चाहिए. जेलेंस्की की इस पोस्ट पर ट्रंप ने भी जवाब दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहें तो रूस के साथ युद्ध लगभग तुरंत समाप्त कर सकते हैं, या फिर लड़ाई जारी रख सकते हैं. उन्होंने जेलेंस्की को याद दिलाया कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी. ओबामा को क्रीमिया वापस नहीं मिलेगा. उन्होंने 12 साल पहले की घटना को याद कराते हुए कहा कि तब कोई गोली नहीं चली. और यूक्रेन का नाटो में शामिल होना भी नहीं. कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं.

बैठक में मौजूद रहेंगे यूरोपीय और नाटो देशों के ये नेता

सोमवार को व्हाइट हाउस में होने वाली इस बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब और यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन भी व्हाइट हाउस में मौजूद रहेंगी. इस बारे में यूरोपियन कमीशन की मुखिया उर्सला वॉन डेर लेयेन ने रविवार को पुष्टि की.

ट्रंप से मुलाकात से पहले जेलेंस्की ने किया पोस्ट

सोमवार को होने वाली बैठक से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, 'यूरोपीय नेताओं के सामने ट्रांसअटलांटिक एकता, शांति प्रयासों, क्षेत्रीय मुद्दों और सुरक्षा गारंटी पर यूक्रेन की स्थिति स्पष्ट है.' इसके साथ ही उन्होंने यूरोप की एकजुटता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि यूरोप 2022 की तरह एकजुट रहे. इस मजबूत एकता से ही वास्तविक शांति को हासिल किया जा सकता है." इसके साथ ही जेलेंस्की ने पुतिन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, पुतिन हत्याएं रोकना नहीं चाहते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करना होगा. वास्तविक बातचीत वहीं से शुरू हो सकती है, जहां अभी फ्रंट लाइन है.

जेलेंस्की ने अमेरिका और यूरोप से मांगी सुरक्षा

इसके साथ ही जेलेंस्की ने यूरोप और अमेरिका से सुरक्षा की मांग की. जेलेंस्की ने कहा कि, यूक्रेन का संविधान जमीन का सौदा या उसे छोड़ने की अनुमति नहीं देता. अगर रूस बातचीत से इनकार करता है तो नए प्रतिबंध लगाए जाने चाहिए. उन्होंने अमेरिका और यूरोप से सुरक्षा गारंटी की मांग को फिर से दोहराया. बता दें कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच सोमवार को होने वाली बैठक का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अमेरिका, रूस के पक्ष में किसी सौदे पर न पहुंचे. वहीं बैठक में यूरोप और नाटो नेताओं की उपस्थिति एक मजबूत संकेत है कि इस बैठक के दौरान जेलेंस्की किसी तरह के दबाव में न आएं जैसे फरवरी में हुई बैठक के दौरान हुआ था.

ये भी पढ़ें: Flood Alert: यमुना नदी खतरे के निशान के करीब, दिल्ली में बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में फिर छिड़ सकती है जंग, अमेरिका ने दे दिया बड़ा संकेत

world news in hindi Volodymyr Zelenskyy Vladimir Putin Donald Trump russia ukraine war
Advertisment