Russia: रूस में सेंसेशन बनी ये जैकेट, एक ही दिन में खत्म हो गया पूरा स्टॉक; जानें वजह

Russia: रूस में इन दिनों एक जैकेट की चर्चा हो रही है. इसकी वजह है- जैकेट पर लिखा हुआ एक कोट. ये कोट रूसी राष्ट्रपति पुतिन का है. आखिर उस पर ऐसा क्या लिखा था, आइये जानते हैं…

Russia: रूस में इन दिनों एक जैकेट की चर्चा हो रही है. इसकी वजह है- जैकेट पर लिखा हुआ एक कोट. ये कोट रूसी राष्ट्रपति पुतिन का है. आखिर उस पर ऐसा क्या लिखा था, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Viral Jacket in Russia Vladimir Putin Quote

Viral Jacket (X@RT_com)

Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लंबे समय से अधिक व्यस्त रह रहे हैं. इसकी वजह है युद्ध. रूस पिछले करीब चार वर्षों से यूक्रेन से युद्ध कर रहा है. उनका रूटीन इस वजह से काफी ज्यादा हेक्टिक रहता है. इस बीच, वे चार-पांच दिसंबर को भारत आ रहे हैं. पुतिन के भारत दौरे से पहले अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने रूस आया था. 

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉक और दामाद जेरेड कुशनर ने दो दिसंबर को क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की थी. स्टीव विटकॉफ और जेरेड कुशनर के साथ पुतिन के निवेश दूत किरिल दिमित्रिएव भी साथ दिखाई दिए थे. दिमित्रिएव ने इस दौरान एक खास जैकेट पहना था, जो इन दिनों वायरल हो रही है. वजह- जैकेट पर एक खास चीज लिखी हुई थी. रूसी लोगों में उस जैकेट ने ऐसी छाप छोड़ी कि एक दिन में पूरा स्टॉक खत्म हो गया.

जैकेट पर लिखा है पुतिन का एक Quote  

रूस में जैकेट के वायरल होने की वजह उस पर लिखा हुआ quote  है. किरिल दिमित्रीव की जैकेट पर लिखा है- Russia is not a country that is afraid of anything. इसका मतलब है- रूस ऐसा देश नहीं है, जो किसी भी चीज से डरता हो. ये कोट रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का है. इस जैकेट की रूस के साथ-साथ दुनिया भर में चर्चा हो रही है. 

पुतिन के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Putin India Visit: पुतिन के साथ हर वक्त रहती है उनकी ‘अदृश्य सेना’, जानें क्या है SBP जिसके 3000 सैनिक पहुंचे दिल्ली

हर कोई खरीदना चाह रहा है ये जैकेट

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का ये कोट जैकेट पर देखकर हर कोई इसे खरीदना चाह रहा है. किरिल दिमित्रीव की फोटो सामने आते ही वह पफर जैकेट तुरंत सेंसशन बन गई और एक ही दिन में पूरे मॉस्को में बिक गई.

पुतिन के भारत दौरे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Putin India Visit: जानें कौन हैं वो सात अधिकारी, जिनकी पुतिन के हर फैसले में होती है अहम भूमिका; राष्ट्रपति की ‘परछाई’ नाम से मशहूर

Putin India Visit
Advertisment