/newsnation/media/media_files/2025/12/01/russian-president-vladimir-putin-india-visit-know-this-security-protocol-2025-12-01-18-37-39.jpg)
Putin India Visit (File)
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कल भारत आ रहे हैं. इस बीच, भारत में पुतिन की सुरक्षा और उनकी वर्किंग से जुड़ी बहुत सारी चीजें सामने आ रही हैं. पुतिन के भारत आने से पहले सिलोविकी नाम की चर्चाएं बढ़ गईं हैं. आखिर ये सिलोविकी कौन हैं और उनकी कहानी क्या है, आइये जानते हैं…
पुतिन के सबसे करीबी लोगों को सिलोविकी कहा जाता है, ये वे लोग हैं जो सैन्य, सुरक्षा और जासूसी विभाग से निकले हैं. सिलोविकी को मेन ऑफ फोर्स कहा जाता है. रूसी भाषा में सिलोविकी उन सीनियर ऑफिसर्स को कहा जाता है, जो केजीबी और उससे जुड़ी एजेंसियों में काम कर चुके हैं. सिलोविकी पुतिन की सुरक्षा घेरे का इनर सर्किल है. ये वह ग्रुप है, जो पुतिन को हर बड़े फैसले में सलाह देता है. दुनिया भर में इनका अलग रुतबा है, क्योंकि रूस की सख्त नीतियों के पीछे इनका ही दिमाग होता है. सिलोविकी सात लोगों का एक समूह है, जिन्हें रूसी राष्ट्रपति की परछाई भी कहा जाता है. आइये इस बारे में जानते हैं…
निकोलाई पात्रुशेव
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव हैं. पुतिन के सबसे पुराने दोस्त हैं. रूस की सिक्योरिटी स्ट्रैटेजी इनके दिमाग की ही उपज हैं.
सर्गेई नारिश्किन
विदेशी खुफिया के डायरेक्टर हैं. 1990 के दशक में सेंट पीटर्सबर्ग में पुतिन के साथ काम किया है. विदेश नीतियों पर उनकी पकड़ मजबूत है.
अलेक्जेंडर बोर्तनिकोव
घरेलू खूफिया सुरक्षा एजेंसी एफएसबी के चीफ हैं. वे केजीबी के उत्तराधिकारी हैं. देश के अंदर की साजिशों को रोकने का जिम्मा इनके ऊपर है.
सर्गेई शोइगु
रूस की सुरक्षा परिषद काउंसिल के अध्यक्ष हैं. सिलोविकी में शामिल हैं. सेना और इमरजेंसी सर्विसेज संभालते हैं. इनकी भूमिका यूक्रेन युद्ध में अहम है.
वालेरी गेरासिमोव
जनरल स्टाफ चीफ, सैन्य रणनीतिकार, गेरासिमोव डॉक्ट्रिन के नाम से मशहूर हैं.
इगोर सेचिन
रोसनेफ्ट ऑयल कंपनी के CEO हैं. पूर्व डिप्टी PM हैं. एनर्जी सेक्टर पर इनका कंट्रोल है. इन्हें पुतिन का 'ग्रे कार्डिनल' कहा जाता है.
एंटोन वैनो
प्रेसिडेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ ऑफ स्टाफ है. दिखाई कम देते हैं, लेकिन क्रेमलिन का सारा मैनेजमेंट इनके जिम्मे है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us