इस भारतीय बाबा की भक्ति करते हैं निकोलस मादुरो, जानें कब और कैसे हुई थी मुलाकात

Venezuelan President Nicolas Maduro: मादुरो एक भारतीय बाबा के भक्त हैं. उन्होंने बकायदा अपने ऑफिस में इन बाबा की बड़ी सी तस्वीर भी लगाई है.

Venezuelan President Nicolas Maduro: मादुरो एक भारतीय बाबा के भक्त हैं. उन्होंने बकायदा अपने ऑफिस में इन बाबा की बड़ी सी तस्वीर भी लगाई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nicolas Maduro

Venezuelan President Nicolas Maduro: वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी अमेरिका में गिरफ्तारी और उससे जुड़ा एक दिलचस्प भारत कनेक्शन है. जी हां निकोलस मादुरो का भारतीय कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल मादुरो एक भारतीय बाबा के भक्त हैं. उन्होंने बकायदा अपने ऑफिस में इन बाबा की बड़ी सी तस्वीर भी लगाई है. आइए जानते हैं कि आखिर किस भारतीय बाबा की भक्ति करते हैं निकोलस मादुरो और उनकी भारतीय बाबा से कैसे और कब मुलाकात हुई. 

Advertisment

इस भारतीय बाबा के भक्त हैं निकोलस मादुरो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मादुरो भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के गहरे भक्त रहे हैं. इस भक्ति के पीछे उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की अहम भूमिका मानी जाती है. अमेरिका ने मादुरो के साथ-साथ सिलिया फ्लोरेस के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है. 

कब और कैसे हुई मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिलिया फ्लोरेस ने साल 2005 में शादी से पहले निकोलस मादुरो को भारत यात्रा करवाई थी. उस समय फ्लोरेस वेनेजुएला के तत्कालीन राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की वकील थीं, जबकि मादुरो संसद में स्पीकर के पद पर थे. माना जाता है कि इसी भारत यात्रा के दौरान दोनों सत्य साईं बाबा के संपर्क में आए और आध्यात्मिक रूप से प्रभावित हुए. बाद में जब मादुरो विदेश मंत्री बने, तो फ्लोरेस ने संसद की स्पीकर की जिम्मेदारी संभाली.

सत्य साईं बाबा से गहरा लगाव

सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ तस्वीरों में मादुरो और फ्लोरेस सत्य साईं बाबा के चरणों में बैठे दिखाई देते हैं. बताया जाता है कि कारकास स्थित राष्ट्रपति भवन में मादुरो के निजी कार्यालय में सत्य साईं बाबा की बड़ी तस्वीर लगी हुई थी. साल 2011 में सत्य साईं बाबा के निधन के समय मादुरो विदेश मंत्री थे और उन्होंने वेनेजुएला की नेशनल असेंबली में आधिकारिक शोक प्रस्ताव भी पारित कराया था, जो उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है.

Nicolas with satya sai

शताब्दी समारोह और संगठन का विस्तार

बीते साल 23 नवंबर को मादुरो ने एक बयान जारी कर सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी वर्ष के उत्सव का उल्लेख किया था. कहा जाता है कि उनके कार्यकाल के दौरान वेनेजुएला में सत्य साईं संगठन का तेजी से विस्तार हुआ. यह दर्शाता है कि आध्यात्मिक आस्था उनके राजनीतिक जीवन का भी एक अहम हिस्सा रही.

ब्रुकलिन की चर्चित जेल में बंद

फिलहाल निकोलस मादुरो अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (एमडीसी), ब्रुकलिन में बंद हैं. यह जेल लंबे समय से अव्यवस्थाओं और खराब हालात को लेकर विवादों में रही है. यहां करीब 1,300 कैदी रखे जाते हैं, जिनमें गिरोह के सदस्य, मादक पदार्थ तस्कर और व्हाइट कॉलर अपराधों के आरोपी शामिल हैं. इससे पहले भी होंडुरास के पूर्व राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नांडेज जैसे नेता इसी जेल में रह चुके हैं.

राजनीति, आध्यात्म और विवाद

मादुरो की गिरफ्तारी जहां अंतरराष्ट्रीय राजनीति का बड़ा मुद्दा है, वहीं उनका भारत और सत्य साईं बाबा से जुड़ा आध्यात्मिक रिश्ता लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. यह कहानी दिखाती है कि सत्ता, विश्वास और वैश्विक राजनीति किस तरह एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं.

यह भी पढ़ें - मादुरो को बचाने में क्यूबा के 32 सैनिकों ने गंवाई अपनी जान, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

World Nicolas Maduro
Advertisment