/newsnation/media/media_files/2026/01/04/trump-on-nicolas-maduro-arrest-2026-01-04-19-25-25.jpg)
वेनेजुएला संकट Photograph: (X)
अमेरिका ने शनिवार (3 जनवरी) को वेनेजुएला पर बड़ा सैन्य हमला किया. इस कार्रवाई के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सेना ने हिरासत में ले लिया. अब इस हमले से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. क्यूबा सरकार ने बताया है कि मादुरो को बचाने की कोशिश के दौरान उसके 32 सैनिक मारे गए हैं.
क्यूबा सरकार ने दी जानकारी
क्यूबा सरकार ने कहा कि यह घटना 3 जनवरी 2026 को हुई, जब अमेरिका ने दोस्त देश वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन चलाया. क्यूबा के अनुसार, इस हमले में उसके सैनिकों की मौत हुई, जो वेनेजुएला सरकार के अनुरोध पर वहां तैनात थे. इन मौतों के बाद क्यूबा में शोक का माहौल है.
🇨🇺||El Gobierno Revolucionario de #Cuba informó hoy que 32 ciudadanos cubanos fallecieron durante el ataque militar perpetrado por #EstadosUnidos🇺🇸 contra #Venezuela🇻🇪 en la madrugada del 3 de enero.
— Prensa Latina (@PrensaLatina_cu) January 5, 2026
👉🏻 Más en #PrensaLatina
🔗https://t.co/8uqx1YZsV5pic.twitter.com/FutwtNaw5O
दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
क्यूबा सरकार ने 5 जनवरी सुबह 6 बजे से 6 जनवरी की रात 12 बजे तक दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इस दौरान सभी सरकारी भवनों और सैन्य संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. साथ ही, सभी सार्वजनिक कार्यक्रम और उत्सव रद्द कर दिए गए हैं.
वेनेजुएला की मांग पर तैनात थे क्यूबाई सैनिक
क्यूबा के सैनिक वेनेजुएला की सरकार की मांग पर वहां भेजे गए थे. सरकारी समाचार एजेंसी प्रेंसा लातिना के मुताबिक, ये सैनिक वेनेजुएला की सेना के साथ मिलकर अमेरिकी सैनिकों को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान वे मारे गए.
क्यूबा-वेनेजुएला के पुराने रिश्ते
क्यूबा लंबे समय से वेनेजुएला का करीबी सहयोगी रहा है. वह कई वर्षों से वहां सैन्य और पुलिस सहायता भेजता रहा है. अमेरिकी ऑपरेशन के बाद मादुरो और उनकी पत्नी को ड्रग्स से जुड़े मामलों में मुकदमे के लिए न्यूयॉर्क ले जाया गया है. मादुरो को सोमवार (5 जनवरी) को अमेरिकी अदालत में पेश किया जाएगा.
ट्रंप का बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान दूसरी तरफ भारी नुकसान हुआ है और कई क्यूबाई सैनिक मारे गए हैं. उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ. ट्रंप ने यह भी कहा कि क्यूबा की आर्थिक हालत बेहद खराब है और वह खुद ही गिरने की स्थिति में है.
यह भी पढ़ें- US Venezuela Conflict: वेनेजुएला के बाद अब ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ी चिंताएं, कहीं यहां भी न हो जाए कब्जा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us