/newsnation/media/media_files/2026/01/05/america-venezuela-2026-01-05-10-39-16.jpg)
Venezuela-America Conflict Live Updates: अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद देश में भारी राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. इस कार्रवाई के तहत राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमेरिकी सेना ने इस मिशन को ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ नाम दिया था. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- 'अमेरिका की शर्तें नहीं मानी तो मादुरो से ज्यादा बुरा होगा अंजाम', वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को ट्रंप ने दी धमकी
वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देश की पूर्व उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया है. डेल्सी रोड्रिग्ज का संबंध वामपंथी राजनीति से रहा है और वह मादुरो की करीबी मानी जाती हैं. इससे पहले वह खुलकर मादुरो का समर्थन कर चुकी हैं और उन्हें ही देश का वैध नेता बताती रही हैं.
यह भी पढ़ें- अचानक गुल हुई बत्ती और 30 मिनट में खेल खत्म, जानें कैसे US सील्स ने मादुरो को उनके ही महल से उठाया!
- Jan 06, 2026 23:09 IST
Venezuela-America Conflict Live Update: ‘फ्री मादुरो’ के नारों पर भड़के ट्रंप
Venezuela-America Conflict Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘फ्री मादुरो’ के नारों पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमले से पहले ही वाशिंगटन की सड़कों पर खरीदे हुए प्रदर्शनकारी हाई-क्वालिटी प्रिंटेड पोस्टर लेकर घूम रहे थे. ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, ‘उन लोगों को पता भी नहीं कि वे मादुरो की आजादी क्यों मांग रही हैं, उन्हें बस पोस्टर थमा दिए गए थे.’
- Jan 06, 2026 22:06 IST
Venezuela-America Conflict Live Update: ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री ने ट्रंप को दी चेतावनी
Venezuela-America Conflict Live Update: ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री नील्सन ने ट्रंप को सीधे शब्दों में जवाब देते कह दिया है कि ‘हमारा देश कोई खिलौना नहीं है जिसे आप जब चाहें अपनी जेब में डाल लें’. वेनेजुएला में मादुरो के साथ हुए कांड के बाद ट्रंप के हौसले इतने बुलंद हैं. डेनमार्क ने साफ कर दिया है कि अगर ग्रीनलैंड की जमीन पर एक भी अमेरिकी बूट पड़ा, तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकत यानी NATO का वजूद हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा.
- Jan 06, 2026 20:15 IST
Venezuela-America Conflict Live Update: डेनमार्क की प्रधानमंत्री ने NATO को लेकर कही ये बात
Venezuela-America Conflict Live Update:ट्रंप की जिद ने यूरोप और अमेरिका के बीच एक ऐसी जंग छेड़ दी है, जिसे टाला जाना अब मुश्किल लग रहा है. एक तरफ फ्रांस और जर्मनी जैसे शक्तिशाली देश डेनमार्क के पीछे ढाल बनकर खड़े हो गए हैं, तो दूसरी तरफ ट्रंप के सलाहकार खुलेआम ग्रीनलैंड को अमेरिकी नक्शे में दिखा रहे हैं. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने यहां तक कह दिया है कि अगर ट्रंप अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो यह ऐतिहासिक NATO गठबंधन के खात्मे की शुरुआत होगी.
- Jan 06, 2026 18:43 IST
Venezuela-America Conflict Live Update: वेनेजुएला में मारिया कोरिना ने छेड़ा ये आंदोलन
Venezuela-America Conflict Live Update: वेनेजुएला की अपोजीशन नेता और नोबेल पीस प्राइज विनर मारिया कोरिना मचाडो ने मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश में एक आंदोलन छेड़ दिया है. वो डिमांड कर रही हैं कि जेल से पॉलिटिकल क्रिमिनल्स को रिहा किया जाए. उनका कहना है कि ‘जिन नागरिकों और पॉलिटकल कैदियों को गलत तरीके से जेल में बंद किया गया है. उन्हें जल्द से जल्द छोड़ा जाए’.
- Jan 06, 2026 17:55 IST
Venezuela-America Conflict Live Update: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की शेयर मार्केट में आया 17% का उछाल
Venezuela-America Conflict Live Update: पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला का शेयर बाजार 17 प्रतिशत उछला है. बरसों से आर्थिक तबाही और गरीबी झेल रहे निवेशकों के लिए यह गिरफ्तारी किसी जश्न से कम नहीं थी. दशकों के दमन के बाद, जैसे ही सत्ता बदली, निवेशकों में ऐसा जोश भरा कि बाजार ने इतिहास रच दिया.
- Jan 06, 2026 17:14 IST
Venezuela-America Conflict Live Update: अमेरिका की सैन्य कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है- UN
Venezuela-America Conflict Live Update:वेनेजुएला में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई को UN महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन बताया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी संप्रभु देश के राष्ट्रपति को इस तरह ‘अगवा’ करना एक भयावह मिसाल पेश करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ‘नार्को-टेररिज्म’ के नाम पर अमेरिका को नहीं रोका गया, तो दुनिया का कोई भी नेता सुरक्षित नहीं रहेगा.
- Jan 06, 2026 15:16 IST
US-Venezuela Live Updates: वेनेजुएला संकट के बाद कोलंबिया सतर्क, शरणार्थियों की बढ़ती संख्या की तैयारी
US-Venezuela Live Updates: वेनेजुएला में हालात बिगड़ने के बाद कोलंबिया ने अपनी सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी है. अमेरिका की सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के अपहरण के बाद कोलंबिया को आशंका है कि बड़ी संख्या में लोग वेनेजुएला से पलायन कर सकते हैं.
कोलंबिया के रक्षा मंत्री पेड्रो सांचेज ने रविवार को बताया कि वेनेजुएला सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए 30 हजार सैनिक तैनात किए जा रहे हैं. इसका मकसद सीमा पर किसी भी तरह की अव्यवस्था और सुरक्षा खतरे से निपटना है. इसके साथ ही कोलंबिया सरकार ने संभावित शरणार्थियों की मदद के लिए आपात कदम भी उठाए हैं. सरकार का कहना है कि अगर बड़ी संख्या में वेनेजुएला के लोग सीमा पार करते हैं तो उनके रहने, खाने और इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
- Jan 06, 2026 14:06 IST
US-Venezuela Live Updates: वेनेजुएला को लेकर अमेरिकी तेल कंपनियों से बातचीत शुरू
US-Venezuela Live Updates:व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि वेनेजुएला को लेकर अमेरिकी तेल कंपनियों से बातचीत शुरू हो गई है. तुर्किये की समाचार एजेंसी अनादोलु से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि इस बातचीत का नेतृत्व अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट करेंगे. बताया जा रहा है कि यह कदम अमेरिका की ऊर्जा नीति और वेनेजुएला से जुड़े हालातों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
- Jan 06, 2026 13:19 IST
US-Venezuela Live Updates: वेनेजुएला के बाद क्या अब ग्रीनलैंड को है खतरा?, ट्रंप के बयान ने मचाई खलबली
US-Venezuela Live Updates: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान ग्रीनलैंड पर खींचा है. ट्रंप ने कहा है कि कुछ देशों में अमेरिका की दखलअंदाजी जरूरी है और इसी क्रम में उन्होंने ग्रीनलैंड को लेकर फिर बयान दिया. डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार कह चुके हैं कि अमेरिका ग्रीनलैंड पर नियंत्रण चाहता है. उन्होंने यह संकेत भी दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. इस पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर अमेरिका ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की कोशिश की, तो यह नाटो जैसे सैन्य गठबंधन के लिए बेहद गंभीर स्थिति होगी.
- Jan 06, 2026 12:11 IST
अमेरिका - वेनेजुएला के बीच जारी तनाव के बीच श्रीलंका का संयुक्त राष्ट्र से शांतिपूर्ण समाधान खोजने का आग्रह
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच जारी तनाव जारी है. इस बीच श्रीलंका ने संयुक्त राष्ट्र से शांतिपूर्ण समाधान खोजने का आह्वान किया है.
- Jan 06, 2026 11:58 IST
US-Venezuela Live Updates: ट्रंप की तेल नीति के लिए रोड्रिगेज उपयुक्त- एक्सपर्ट्स
US-Venezuela Live Updates: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक अहम सियासी चर्चा सामने आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन होता है, तो राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की जगह उनकी करीबी और नंबर-2 नेता डेल्सी रोड्रिगेज को आगे लाया जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि रोड्रिगेज को शासन का अनुभव है और वह तेल क्षेत्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय हितों को समझती हैं. यही वजह है कि उन्हें ट्रंप की तेल नीति के लिहाज से भी एक अच्छा फिट माना जा रहा है.
हालांकि, इस पूरे मुद्दे पर अभी आधिकारिक तौर पर कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन अमेरिका-वेनेजुएला रिश्तों में यह चर्चा आने वाले समय में अहम मोड़ ला सकती है.
- Jan 06, 2026 11:12 IST
US-Venezuela Live Updates: वेनेजुएला लौटने का ऐलान, मारिया कोरोना माचाडो ने ट्रंप की कार्रवाई की सराहना की
US-Venezuela Live Updates:वेनेजुएला की विपक्षी नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरोना माचाडो ने कहा है कि वह जल्द ही अपने देश वेनेजुएला लौटेंगी. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस कार्रवाई की खुलकर तारीफ की है, जिसमें वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी से जुड़ा कदम उठाया गया. NBC News को दिए एक इंटरव्यू में माचाडो ने कहा कि ट्रंप ने वेनेजुएला में चल रहे 'नार्को-आतंकवादी शासन' के खिलाफ ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. उन्होंने ट्रंप का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्रवाई वेनेजुएला की जनता के लिए उम्मीद की किरण है. माचाडो ने साफ शब्दों में कहा कि वह जल्द ही वेनेजुएला वापस जाएंगी और लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष जारी रखेंगी. उनका कहना है कि देश में बदलाव का समय आ चुका है और जनता अब मौजूदा शासन से मुक्ति चाहती है.
- Jan 06, 2026 09:35 IST
US-Venezuela Live Updates: वेनेजुएला की विपक्षी नेता कोरोना माचाडो ट्रंप के साथ शेयर करेंगी नोबेल शांति पुरस्कार
US-Venezuela Live Updates: वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरोना माचाडो को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. कहा जा रहा है कि नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित माचाडो ने कहा है कि वह यह पुरस्कार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा करना चाहती हैं. माचाडो इस समय वेनेजुएला से निर्वासन में हैं. Fox News को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अब तक ट्रंप को यह पुरस्कार नहीं सौंप पाई हैं, लेकिन वह व्यक्तिगत रूप से उन्हें यह संदेश देना चाहती हैं कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि वेनेजुएला की जनता का है. उनके अनुसार, वेनेजुएला के लोग चाहते हैं कि यह नोबेल शांति पुरस्कार ट्रंप को दिया जाए और उनके साथ साझा किया जाए.
- Jan 06, 2026 09:29 IST
US-Venezuela Live Updates: काराकास फायरिंग में हमारा हाथ नहीं- अमेरिका
US-Venezuela Live Updates: वेनेजुएला की राजधानी काराकास में हुई गोलीबारी को लेकर अमेरिका सेव्हाइट हाउस का स्पष्टीकरण आया है. कहा गया है कि वेनेजुएला की राजधानी कराकस में राष्ट्रपति भवन के बाहर हुई गोलीबारी में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका इस घटना में शामिल नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजदीकी निगरानी रख रहा है.
- Jan 06, 2026 08:33 IST
धमाकों की आवाज से गूंजा काराकास, राष्ट्रपति भवन पर अटैक
वेनेजुएला की राजधानी काराकास एक बार फिर धमाकों की आवाजों से गूंजी है. यहां कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सोमवार देर रात (स्थानीय समय) वेनेजुएला के काराकास में राष्ट्रपति भवन पर अटैक हुआ है. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी देखी जा सकती है.
- Jan 06, 2026 00:19 IST
'मुझे वेनेजुएला की राजधानी काराकास में मेरे घर से पकड़ा गया,' कोर्ट में जज से बोले मादुरो
अदालत में पहली पेशी के कुछ ही मिनटों के भीतर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो जज के सामने पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे वेनेजुएला के काराकास में मेरे घर से पकड़ा गया.'
- Jan 05, 2026 21:24 IST
वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने कहा वह वेनेजुएला में इस अमेरिकी कार्रवाई को लेकर चिंतत हैं. उन्होंने बताया कि इससे न केवल उस देश की स्थिति बिगड़ सकती है, बल्कि पूरे क्षेत्र पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है. साथ ही, यह देशों के आपसी संबंधों के लिए एक गलत मिसाल भी कायम कर सकता है.
- Jan 05, 2026 21:10 IST
'जो गिरफ्तारी का तरीका है उसका हम समर्थन नहीं करते'- फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
निकोलस मादुरो को अमेरिकी सैनिकों द्वारा गिरफ्तार करने को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, उसका न तो हम समर्थन करते हैं और न ही इसे मंजूरी देते हैं.
"Method used neither supported nor approved": French President Macron on US capture of Nicolas Maduro
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/s9WNRIg0Ha#FrenchPresident#Macron#UnitedStates#NicolasMaduro#Venezuelapic.twitter.com/4jetLPF57O - Jan 05, 2026 13:05 IST
Venezuela-America Conflict Live Updates: वेनेजुएला को ट्रंप ने दी दूसरे सैन्य हमले की चेतावनी
Venezuela-America Conflict Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वेनेजुएला अमेरिका की मांगों को नहीं मानता, तो वहां एक और सैन्य कार्रवाई की जा सकती है. रिपोर्टरों से बातचीत में ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना आगे की कार्रवाई के लिए तैयार थी, हालांकि संकेत मिले हैं कि शायद अब और ऑपरेशन की जरूरत न पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि वेनेजुएला में चुनाव सही समय पर कराए जाएंगे.
- Jan 05, 2026 12:41 IST
Venezuela-America Conflict Live Updates: रूस ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले को 'गैर-कानूनी' बताया
Venezuela-America Conflict Live Updates: रूस की सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वेनेजुएला में किए गए काम गैर-कानूनी और अस्थिर करने वाले थे. उन्होंने कहा कि लैटिन अमेरिका को अमेरिका का 'बैकयार्ड' माना जाता है. ट्रंप वेनेजुएला की ऑयल सप्लाई पर दबदबा बनाना चाहते हैं.
- Jan 05, 2026 12:25 IST
Venezuela-America Conflict Live Updates: अमेरिका का यू-टर्न
Venezuela-America Conflict Live Updates: सोमवार (5 जनवरी) को अमेरिका ने अपने पहले के बयान से पलटते हुए कहा कि वह वेनेजुएला पर शासन नहीं करेगा. बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा संकेत दिया था कि अमेरिका वहां नियंत्रण कर सकता है.
US State Secy Rubio takes U-turn on running Venezuela stance, says Trump "always retains optionality"
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/EE826zcGf8#US#MarcoRubio#Venezuela#DonaldTrump#NicolasMaduropic.twitter.com/1uoovuCMYU - Jan 05, 2026 12:09 IST
Venezuela-America Conflict Live Updates: ट्रंप प्रशासन ने डेल्सी को दी चेतावनी
Venezuela-America Conflict Live Updates:अमेरिका ने वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को चेतावनी दी है. वॉशिंगटन का कहना है कि अगर उन्होंने अमेरिका के मुताबिक “सही रास्ता” नहीं अपनाया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.
- Jan 05, 2026 11:16 IST
Venezuela-America Conflict Live Updates: मादुरो को बचाने में 32 सैनिकों ने गंवाई अपनी जान
Venezuela-America Conflict Live Updates: अमेरिकी हमले में वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के दौरान क्यूबा के 32 सैनिक मारे गए. क्यूबा ने इसे आपराधिक हमला बताते हुए दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
- Jan 05, 2026 11:06 IST
Venezuela-America Conflict Live Updates: मादुरो की अमेरिकी कोर्ट में पेशी आज
Venezuela-America Conflict Live Updates: गिरफ्तार राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को आज (5 जनवरी) मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन पर पिछले 25 वर्षों तक नार्को-टेररिस्ट साजिश चलाने का गंभीर आरोप लगाया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us