अमेरिका बेचेगा वेनेजुएला का 5 करोड़ बैरल तेल, भारत को खरीद की मिल सकती है अनुमति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के 5 करोड़ बैरल तेल की बिक्री का ऐलान किया है. भारत को यह तेल खरीदने की अनुमति मिलने के संकेत हैं, जिस पर ट्रंप प्रशासन काम कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के 5 करोड़ बैरल तेल की बिक्री का ऐलान किया है. भारत को यह तेल खरीदने की अनुमति मिलने के संकेत हैं, जिस पर ट्रंप प्रशासन काम कर रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
donald trump

डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (SM)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला का करीब 5 करोड़ बैरल कच्चा तेल बेचेगा. साथ ही उन्होंने यह संकेत भी दिया है कि भारत को इस तेल की खरीद की अनुमति दी जा सकती है. ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि इस फैसले के बारीक पहलुओं पर काम चल रहा है. यह बयान उस समय आया है, जब ट्रंप अमेरिकी तेल कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ वेनेजुएला में तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर बैठक कर रहे थे. बैठक में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की बड़ी तेल कंपनियां जरूरी क्षमता और ढांचे को दोबारा खड़ा करने के लिए कम से कम 100 अरब डॉलर का निवेश कर रही हैं.

Advertisment

50 मिलियन बैरल तेल बेचेगा अमेरिका

ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला इस बात पर सहमत हो गया है कि अमेरिका तुरंत 50 मिलियन बैरल कच्चे तेल की रिफाइनिंग और बिक्री शुरू करेगा. यह प्रक्रिया अनिश्चित काल तक जारी रह सकती है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी कंपनियां वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाएंगी और इससे अमेरिका और उसकी कंपनियों को भी बड़ा फायदा होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने साफ किया कि कौन-कौन सी अमेरिकी कंपनियां वेनेजुएला जाएंगी, इसका फैसला वही करेंगे. ट्रंप का दावा है कि वेनेजुएला आने वाले समय में बेहद सफल देश बनेगा और तेल उत्पादन बढ़ने से अमेरिका को जबरदस्त आर्थिक लाभ होगा.

क्या भारत को मिलेगी तेल खरीदने की अनुमति?

भारत को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए उसे वेनेजुएला का कच्चा तेल खरीदने की अनुमति देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

ट्रंप ने फिर नोबेल शांति पुरस्कार का राग अलापा

मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने एक बार फिर खुद को नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार बताया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत 8 बड़े युद्ध रुकवाए. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद गंभीर हो गए थे और कई जेट गिराए जा चुके थे, लेकिन उन्होंने बिना परमाणु युद्ध के हालात को संभाल लिया. 

ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो चीन या रूस वेनेजुएला में अपनी पकड़ बना लेते. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके फैसलों से अमेरिका और दुनिया दोनों को फायदा हुआ है.

यह भी पढ़ें- समुंदर में जारी है ट्रंप का एक्शन, लगातार तीसरे दिन भी अमेरिकी सेना के हाथ लगा तेल का टैंकर

International News USA News
Advertisment