/newsnation/media/media_files/2026/01/05/donald-trump-news-2026-01-05-02-14-23.jpg)
donald trump news
US Navy Action: कैरिबियन सागर में अमेरिका की सख्त समुद्री कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. अमेरिकी सेना ने ‘ओलिना’ (Olina) नाम के एक तेल टैंकर को रोककर जब्त कर लिया है. यह टैंकर वेनेजुएला से जुड़े प्रतिबंधित तेल की ढुलाई में शामिल होने के शक में पकड़ा गया है. इस कार्रवाई के साथ ही ट्रंप प्रशासन का वेनेजुएला के तेल नेटवर्क पर शिकंजा और कस गया है.
कैसे हुई कार्रवाई
यूएस मरीन और अमेरिकी नौसेना के जवानों ने तड़के पूर्व-सुबह एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत इस टैंकर को रोका. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में उसे अपने नियंत्रण में ले लिया गया. अमेरिकी दक्षिणी कमान (US Southern Command) ने इस जब्ती की पुष्टि करते हुए साफ शब्दों में कहा कि समुद्र में अपराध करने वालों के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है.
अब तक कितने तेल टैंकर जब्त
अमेरिका अब तक इस अभियान के तहत कुल पांच तेल टैंकर जब्त कर चुका है. राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद अमेरिका वेनेजुएला के तेल वितरण और अवैध सप्लाई चेन पर कड़ा नियंत्रण लागू कर रहा है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत की जा रही है.
गृह सचिव ने एक्स पर किया पोस्ट
अमेरिका की गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह तथाकथित 'घोस्ट फ्लीट' का एक और टैंकर था, जो प्रतिबंधों से बचने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा कि अमेरिकी कोस्ट गार्ड अवैध तेल व्यापार, नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकवाद और गैरकानूनी फंडिंग की जड़ों को खत्म करने के लिए ऐसे ऑपरेशन जारी रखेगा.
मिले थे रूसी 2 तेल के टैंकर
इससे पहले अमेरिकी सेना ने रूस के झंडे वाले दो तेल टैंकर भी जब्त किए थे. इनमें से एक ‘मैरिनेरा’ उत्तरी अटलांटिक में पकड़ा गया था, जबकि दूसरा कैरिबियन सागर में रोका गया. इस कार्रवाई के बाद रूस और अमेरिका के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है. रूस के परिवहन मंत्रालय ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है और जहाज पर मौजूद भारतीय क्रू सदस्यों की सुरक्षित रिहाई की मांग की है. इसके अलावा ‘एम/टी सोफिया’ नामक एक और टैंकर को भी संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: ग्रीनलैंड पर ट्रंप के इरादों को लेकर मेलोनी का बड़ा बयान, NATO को भी किया अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us