वेनेजुएला-अमेरिका के बीच चरम पर पहुंचा तनाव, हमला करने के लिए संसद से मंजूरी लेने को तैयार नहीं ट्रंप

US-Venezuela Tension: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप कभी भी वेनेजुएला के साथ जंग का एलान कर सकते हैं. उन्होंने इसे लेकर संकेत भी दिए हैं.

US-Venezuela Tension: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप कभी भी वेनेजुएला के साथ जंग का एलान कर सकते हैं. उन्होंने इसे लेकर संकेत भी दिए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
us venezuela war Trump

वेनेजुएला पर हमले का एलान कर सकते हैं ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse and US Navy)

US-Venezuela Tension: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप कभी भी वेनेजुएला के साथ जंग का एलान कर सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी ब्रॉडकास्टर टकर कार्लसन ने दावा किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला के साथ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने इस बात का जिक्र अपने ऑनलाइन शो 'जजिंग फ्रीडम' में किया है. कार्लसन का कहना है कि, एक अमेरिकी सांसद ने उन्हें जानकारी दी है कि, सांसदों को ट्रंप के संबोधन से पहले एक बंद कमरे में ब्रीफिंग किया गया. जिसमें कहा गया कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच सैन्य टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप सार्वजनिक भाषण देकर इसका एलान कर सकते हैं.

Advertisment

हमला करने के लिए संसद से मंजूरी लेने से ट्रंप का इनकार

इस बीच ट्रंप ने वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस से मंजूरी लेने से भी इनकार कर दिया. हाल ही में ट्रंप ने कहा कि वे वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस की मंजूरी लेने के पक्ष में नहीं हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि अगर अमेरिका वेनेजुएला में ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करे, तो उन्हें कांग्रेस को इस बारे में जानकारी देने की जरूरत नहीं है.

एक सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ने कहा कि, मैं उन्हें बता सकता हूं लेकिन यह बड़ी बात नहीं है और मुझे उन्हें बताने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अगर कांग्रेस को पहले से इस बारे में बताया जाए तो इससे ऑपरेशन पर दबाव पड़ सकता है. क्योंकि राजनेता जल्दी ही जानकारी लीक कर देते हैं.

अमेरिकी हमलों में 99 लोगों की मौत

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका की सैन्य कार्रवाई इस इलाके में तेजी से आगे बढ़ रही है. सितंबर के महीने में अमेरिका ने कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत महासागर में कथित ड्रग तस्करी से जुड़ी नौकाओं पर हवाई हमले किए थे. इन हमलों में कम से कम 99 लोगों की जान गई थी. इस ऑपरेशन ने अमेरिका और विदेशों में कानूनी और राजनीतिक बहस को छेड़ दी थी.

इन हमलों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह ड्रग तस्करी का बहाना बनाकर उनकी सरकार को अस्थिर करने या बदलने डालने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि ट्रंप प्रशासन ने इस आरोप को खारिज कर दिया था और कहा था कि ये हमले केवल अमेरिका में ड्रग की तस्करी को रोकने के लिए किए गए.

दूसरे देशों पर हमले को लेकर क्या कहता अमेरिकी संविधान

अमेरिकी संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति अमेरिका की सेना के कमांडर-इन-चीफ होते हैं. यानी राष्ट्रपति सीमित सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें युद्ध की घोषणा करने का अधिकार नहीं है. ये अधिकार सिर्फ कांग्रेस के पास है. कानूनी विशेषज्ञों की मानें तो राष्ट्रपति कुछ सीमित सैन्य हमलों को बिना कांग्रेस की मंजूरी के भी आदेश दे सकते हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप के इस दावे से राजनीतिक और कानूनी सवाल भी उठने लगे हैं. ऐसे में यह बहस भी शुरू हो गई है कि क्या राष्ट्रपति की यह शक्ति अधिक है. क्या इसे लोकतांत्रिक तरीके से रोकना चाहिए.

ये भी पढ़ें: एपस्टीन फाइल्स के खुलते ही क्या मुसीबत में पड़ जाएंगे ट्रंप? 95 हजार तस्वीरें और बैंक रिकॉर्ड का होगा खुलासा

Donald Trump
Advertisment