/newsnation/media/media_files/2025/12/19/us-venezuela-war-trump-2025-12-19-14-30-43.jpg)
वेनेजुएला पर हमले का एलान कर सकते हैं ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse and US Navy)
US-Venezuela Tension: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप कभी भी वेनेजुएला के साथ जंग का एलान कर सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी ब्रॉडकास्टर टकर कार्लसन ने दावा किया है कि राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला के साथ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने इस बात का जिक्र अपने ऑनलाइन शो 'जजिंग फ्रीडम' में किया है. कार्लसन का कहना है कि, एक अमेरिकी सांसद ने उन्हें जानकारी दी है कि, सांसदों को ट्रंप के संबोधन से पहले एक बंद कमरे में ब्रीफिंग किया गया. जिसमें कहा गया कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच सैन्य टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप सार्वजनिक भाषण देकर इसका एलान कर सकते हैं.
हमला करने के लिए संसद से मंजूरी लेने से ट्रंप का इनकार
इस बीच ट्रंप ने वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस से मंजूरी लेने से भी इनकार कर दिया. हाल ही में ट्रंप ने कहा कि वे वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस की मंजूरी लेने के पक्ष में नहीं हैं. गुरुवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि अगर अमेरिका वेनेजुएला में ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करे, तो उन्हें कांग्रेस को इस बारे में जानकारी देने की जरूरत नहीं है.
एक सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ने कहा कि, मैं उन्हें बता सकता हूं लेकिन यह बड़ी बात नहीं है और मुझे उन्हें बताने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अगर कांग्रेस को पहले से इस बारे में बताया जाए तो इससे ऑपरेशन पर दबाव पड़ सकता है. क्योंकि राजनेता जल्दी ही जानकारी लीक कर देते हैं.
⚡🚨 BREAKING: TRUMP TO ANNOUNCE WAR ON VENEZUELA IN HOURS
— NEXTA (@nexta_tv) December 17, 2025
This will happen during a planned address to the nation, according to journalist Tucker Carlson. pic.twitter.com/cAvxwkfLpe
अमेरिकी हमलों में 99 लोगों की मौत
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका की सैन्य कार्रवाई इस इलाके में तेजी से आगे बढ़ रही है. सितंबर के महीने में अमेरिका ने कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत महासागर में कथित ड्रग तस्करी से जुड़ी नौकाओं पर हवाई हमले किए थे. इन हमलों में कम से कम 99 लोगों की जान गई थी. इस ऑपरेशन ने अमेरिका और विदेशों में कानूनी और राजनीतिक बहस को छेड़ दी थी.
इन हमलों के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह ड्रग तस्करी का बहाना बनाकर उनकी सरकार को अस्थिर करने या बदलने डालने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि ट्रंप प्रशासन ने इस आरोप को खारिज कर दिया था और कहा था कि ये हमले केवल अमेरिका में ड्रग की तस्करी को रोकने के लिए किए गए.
दूसरे देशों पर हमले को लेकर क्या कहता अमेरिकी संविधान
अमेरिकी संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति अमेरिका की सेना के कमांडर-इन-चीफ होते हैं. यानी राष्ट्रपति सीमित सैन्य कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें युद्ध की घोषणा करने का अधिकार नहीं है. ये अधिकार सिर्फ कांग्रेस के पास है. कानूनी विशेषज्ञों की मानें तो राष्ट्रपति कुछ सीमित सैन्य हमलों को बिना कांग्रेस की मंजूरी के भी आदेश दे सकते हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप के इस दावे से राजनीतिक और कानूनी सवाल भी उठने लगे हैं. ऐसे में यह बहस भी शुरू हो गई है कि क्या राष्ट्रपति की यह शक्ति अधिक है. क्या इसे लोकतांत्रिक तरीके से रोकना चाहिए.
ये भी पढ़ें: एपस्टीन फाइल्स के खुलते ही क्या मुसीबत में पड़ जाएंगे ट्रंप? 95 हजार तस्वीरें और बैंक रिकॉर्ड का होगा खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us