एपस्टीन फाइल्स के खुलते ही क्या मुसीबत में पड़ जाएंगे ट्रंप? 95 हजार तस्वीरें और बैंक रिकॉर्ड का होगा खुलासा

Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स के केस में बड़ा खुलासा होने वाला है. अमेरिकी न्याय विभाग जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी सभी फाइलों को सामने लाया जाएगा.

Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स के केस में बड़ा खुलासा होने वाला है. अमेरिकी न्याय विभाग जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी सभी फाइलों को सामने लाया जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Donald Trump will visit india

Donald Trump Photograph: (X@WhiteHouse)

Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स मामले में बड़ा खुलासा होने वाला है. अमेरिकी न्याय विभाग आज जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करने वाला हैं. इन फाइल्स में 95 हजार तस्वीरें, बैंक रिकॉर्ड और कई प्रभावशाली लोगों के नाम को शामिल किया गया है. इन तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स, प्रिंस एंड्रयू, स्टीव बैनन और लार्री समर्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि, इन तस्वीरों में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि का सबूत नहीं मिले हैं. 

Advertisment

फाइल्स सार्वजनिक करने की तैयारी

एपस्टीन फाइल्स का मामला काफी पुराना बताया जा रहा है. जेफ्री एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोप था. 2019 में उसकी जेल में मौत हो गई थी. अब अमेरिकी न्याय विभाग फाइल्स सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहा है.

नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया

प्रशासन 19 दिसंबर एस्टीन से जुड़ी सारी फाइलें जनता के सामने रखेगा. इन फाइलों में हजारों पेज के दस्तावेज, 95,000 तस्वीरें, बैंक रिकॉर्ड्स के अलावा कई पावरफुल हस्तियों के नाम हैं. अब यह सारे राज खुल जाएंगे. एप्सन फाइलों की रिलीज के बाद यह साफ हो जाएगा कि एबस्टीन ने किन लोगों के साथ मिलकर नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया और यह सब चलता कैसे रहा? एबस्टीन फाइल्स उन सरकारी कोर्ट और जांच से संबंधित दस्तावेजों को कहा जाता है जो अमेरिकी अरबपति जेफरी एब्सस्टीन से जुड़े हैं. 

इसकी वजह है कि अधिकतर ताकतवर और अमीर लोगों के नाम आने की बात कही जा रही है. लोग जानना चाहते हैं कि एबst के नेटवर्क में और कौन शामिल था. कई दस्तावेज पहले सीक्रेट थे जिन्हें सार्वजनिक करने की मांग हुई. भारत में एस्टीन फाइल्स इसलिए चर्चा में रहती है क्योंकि इसमें ताकतवर लोगों को ब्लैकमेल करने की आशंका जताई जाती है. मामला अंतरराष्ट्रीय सेक्स ट्रैफिकिंग से जुड़ा है.

भारत से कोई सीधा या कानूनी जुड़ाव नहीं

हालांकि एप्सन फाइल्स का भारत से कोई सीधा या कानूनी जुड़ाव नहीं है. भारत से जुड़े दावे ज्यादातर अफवाहें हैं. अटकलबाजियां हैं या सोशल मीडिया नैरेटिव्स हैं. अब तक कोई भारतीय नाम आधिकारिक रूप से आरोपित भी नहीं हुआ है. लोग लंबे समय से एबस्टीन की आलीशान जिंदगी, नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण, तस्करी के आरोपों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन मशहूर हस्तियों और विदेशी नेताओं से उसके संबंधों को लेकर उत्सुक रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:Bangladesh Violence: बांग्‍लादेश की यूनुस सरकार पर कट्टरपंथी हावी, 15 माह के अंदर 5000 लोगों की हत्याएं, जाने क्या हैं कारण

American President Donald Trump Epstein Files
Advertisment