US Venezuela Tension: ‘अमेरिकी सेना ने 15 मिनट की दी थी चेतावनी’, मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिगेज के लीक वीडियो ने खोले कई राज

US Venezuela Tension: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के लीक वीडियो में अमेरिकी धमकियों और सत्ता बचाने के लिए लिए गए फैसलों का सनसनीखेज दावा सामने आया है.

US Venezuela Tension: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के लीक वीडियो में अमेरिकी धमकियों और सत्ता बचाने के लिए लिए गए फैसलों का सनसनीखेज दावा सामने आया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delcy Rodriguez swears in as interim president of Venezuela

डेल्सी रोड्रिगेज Photograph: (X@Libre_Oposicion)

US Venezuela Tension: वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश और दुनिया में हलचल मच गई है. अब इस पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक लीक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज अमेरिकी कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही हैं. यह वीडियो मादुरो की गिरफ्तारी के करीब सात दिन बाद हुई एक गुप्त बैठक का बताया जा रहा है.

Advertisment

लीक बैठक में कार्यवाहक राष्ट्रपति का दावा

वीडियो में डेल्सी रोड्रिगेज कहती हैं कि जब अमेरिकी सेना ने मादुरो को हिरासत में लिया, उसी समय उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को खुली धमकी दी गई. उनके मुताबिक, अमेरिकी सैनिकों ने साफ कहा था कि अगर 15 मिनट के भीतर अमेरिका की मांगें नहीं मानी गईं, तो सभी शीर्ष नेताओं को मार दिया जाएगा.

डेल्सी का दावा है कि उस दौरान उन्हें यह भी बताया गया कि मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की हत्या कर दी गई है. इस सूचना से सरकार के शीर्ष स्तर पर अफरा-तफरी मच गई थी. बाद में पता चला कि मादुरो को मारा नहीं गया, बल्कि उनका अपहरण किया गया था.

सत्ता बचाने के लिए मजबूरी में मानी गईं मांगें

लीक रिकॉर्डिंग में डेल्सी रोड्रिगेज यह भी कहती हैं कि उस वक्त उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता देश की राजनीतिक सत्ता और स्थिरता को बचाना थी. इसी वजह से उन्होंने और अन्य नेताओं ने अमेरिकी दबाव में मांगें मान लीं. उन्होंने माना कि यह फैसला बेहद दुखद था, लेकिन हालात ऐसे थे कि दूसरा कोई रास्ता नहीं दिख रहा था.

अमेरिका और डेल्सी के बीच चल रही थी गुप्त बातचीत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका और डेल्सी रोड्रिगेज के बीच नवंबर 2025 से ही गुप्त बातचीत चल रही थी. कहा जा रहा है कि डेल्सी ने संकेत दिए थे कि मादुरो का सत्ता में बने रहना मुश्किल है और सत्ता परिवर्तन को नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए. मादुरो की गिरफ्तारी के दिन यह अफवाह भी उड़ी कि डेल्सी रूस भाग गई हैं, लेकिन बाद में साफ हुआ कि वह वेनेजुएला में ही थीं. 5 जनवरी को उन्होंने कराकस लौटकर कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इशारों में डेल्सी से बातचीत की बात स्वीकार की है.

यह भी पढ़ें- मचाडो ने ट्रंप से मिलकर अपना नोबेल पुरस्कार भेंट करने का किया दावा, कहा- हमें उन पर भरोसा

World News Donald Trump US-Venezuela Conflict
Advertisment