/newsnation/media/media_files/2026/01/16/machodo-2026-01-16-06-59-56.jpg)
मारिया कोरिना मचाडो
वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ देश के भविष्य पर चर्चा की. इस दौरान मचाडो ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक काफी खास रही, हमें उन पर भरोसा है. इसके साथ मचाडो ने दावा है कि उन्होंने बैठक के दौरान ट्रंप को अपना नोबेल पुरस्कार पदक भेंट किया. हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई ​कि ट्रंप ने इसे स्वीकार किया है या नहीं.
Venezuela opposition leader María Corina Machado presented US President Donald Trump with her 'Nobel Peace Prize' during the White House meeting.
— ANI (@ANI) January 15, 2026
(Picture Source: ABC Via Reuters) pic.twitter.com/TnO5IfJovu
आपको बता दें कि ट्रंप ने तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद सत्ता संभालने के उनकी योग्यता को पूरी तरह से खारिज कर दिया था.अमेरिकी प्रशासन ने कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के संग काम करने की इच्छा जताई. वे मादुरो की उपराष्ट्रपति थीं और अपदस्थ नेता के करीबी लोगों के संग मिलकर दैनिक सरकारी कामकाज को संभाल रही हैं.
ट्रंप ने मचाडो की दावेदारी को किया था खारिज
रोड्रिगेज का समर्थन करके ट्रंप ने मचाडो की दावेदारी को खत्म कर दिया है. रोड्रिगेज काफी समय से वेनेजुएला में प्रतिरोध का चेहरा बन हुए हैं. मचाडो अमेरिकी सरकार के साथ गठबंधन करने के प्रयास में ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो जैसे प्रशासन के खास नेताओं के साथ रिश्ते बनाने कोशिश करती रही थीं. इस दौरान ट्रंप प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं है.
वेनेजुएला में चुनाव का समर्थन
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने मचाडो को वेनेजुएला के लोगों की खास आवाज बताया है. लीविट का कहना है कि ट्रंप में वेनेजुएला में नए चुनावों का समर्थन करेंगे. इसके लिए समय का इंतजार है. लीविट के अनुसार, मचाडो ने आमने-सामने की मुलाकात की इच्छा व्यक्त की थी. मगर मचाडो ने बैठक में क्या होगा इसकी कोई सूचना नहीं दी थी. मचाडो ने बीते वर्ष जीता नोबेल शांति पुरस्कार को ट्रंप से साझा करने की पेशकश की थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us