/newsnation/media/media_files/2025/08/11/donald-trump-2025-08-11-22-03-45.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@WhiteHouse)
US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनियाभर के देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगा रहे हैं. अब उन्होंने अपने करीबी देश दक्षिण कोरिया पर भी टैरिफ लगाने का एलान किया है. ट्रंप ने साउथ कोरिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने अमेरिकी सरकार के साथ तय ट्रेड डील को मंजूरी नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया कि साउथ कोरिया की संसद अमेरिका के साथ किए समझौते के हिसाब से काम नहीं कर रही है.
ट्रंप ने साउथ कोरिया पर टैरिफ का किया एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को साउथ कोरिया पर टैरिफ बढ़ाने का एलान किया. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारे व्यापारिक समझौते अमेरिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. इन सभी समझौतों में, हमने समझौते के अनुरूप अपने टैरिफ कम करने के लिए त्वरित कार्रवाई की है. हम निश्चित रूप से अपने व्यापारिक साझेदारों से भी यही अपेक्षा करते हैं."
US President Donald J Trump tweets, "Our Trade Deals are very important to America. In each of these Deals, we have acted swiftly to reduce our TARIFFS in line with the Transaction agreed to. We, of course, expect our Trading Partners to do the same... Because the Korean… pic.twitter.com/FGXHFPg7bg
— ANI (@ANI) January 26, 2026
ट्रंप ने आगे कहा कि, दक्षिण कोरिया की विधायिका संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हुए अपने समझौते का पालन नहीं कर रही है. राष्ट्रपति ली और मैंने 30 जुलाई, 2025 को दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया था, और 29 अक्टूबर, 2025 को कोरिया में रहते हुए हमने इसकी शर्तों की पुष्टि की थी. कोरियाई संसद ने इसे अभी तक क्यों नहीं अपनाया है?"
साउथ कोरिया पर ट्रंप ने क्यों बढ़ाया टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया पर टैरिफ बढ़ाने की वजह बताते हुए कहा कि, "क्योंकि कोरियाई संसद ने हमारे ऐतिहासिक व्यापार समझौते को लागू नहीं किया है, जो कि उनका विशेषाधिकार है, इसलिए मैं ऑटोमोबाइल, लकड़ी, फार्मा और अन्य सभी पारस्परिक टैरिफ पर दक्षिण कोरियाई टैरिफ को 15% से बढ़ाकर 25 फीसदी कर रहा हूं. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!"
ये भी पढ़ें: 'ऐसा कभी नहीं होने वाला', चीन के साथ बढ़ते संबंधों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी कनाडा को चेतावनी
अमेरिका से कितना सामान इंपोर्ट करता है साउथ कोरिया?
बता दें कि ट्रंप ने साउथ कोरिया पर टैरिफ बढ़ाने का एलान ऐसे समय में किया है जब साउथ कोरिया, अमेरिका के आयातित सामानों का प्रमुख स्रोतों बना हुआ है. वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में साउथ कोरिया ने अमेरिका को 132 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के उत्पाद निर्यात किए. इनमें मुख्य रूप से ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स के साथ-साथ सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. ऐसे में अब इन सामानों पर साउथ कोरिया को अधिक टैरिफ देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: US Tariffs: अमेरिका ने 250 से ज्यादा खाद्य उत्पादों पर की टैरिफ में कटौती, जानें क्या होगा भारतीय निर्यात पर असर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us