/newsnation/media/media_files/2025/08/27/us-tariff-on-india-donald-trump-2025-08-27-06-27-08.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@realDonaldTrump)
Donald Trump on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भारत इस मुद्दे पर सहयोग नहीं करता, तो अमेरिका भारतीय उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को और बढ़ा सकता है. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की, लेकिन साथ ही टैरिफ बढ़ाने की धमकी देकर दबाव बनाने की कोशिश की.
ट्रंप ने क्या कहा?
एक सार्वजनिक संबोधन में ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उन्हें पता था कि वह रूसी तेल के मुद्दे पर नाराज हैं. ट्रंप ने कहा, “पीएम मोदी अच्छे इंसान हैं और वे जानते थे कि मुझे खुश करना जरूरी है. अगर जरूरत पड़ी, तो हम बहुत जल्दी भारत पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं.”
#WATCH | On India’s Russian oil imports, US President Donald J Trump says, "... They wanted to make me happy, basically... PM Modi's a very good man. He's a good guy. He knew I was not happy. It was important to make me happy. They do trade, and we can raise tariffs on them very… pic.twitter.com/ANNdO36CZI
— ANI (@ANI) January 5, 2026
बता दें कि अमेरिकी प्रशासन लंबे समय से भारत-रूस तेल व्यापार का विरोध करता रहा है. अमेरिका का कहना है कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद से रूस को आर्थिक फायदा हो रहा है, जिसका इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में किया जा रहा है. इसी कारण अमेरिका लगातार भारत पर दबाव बना रहा है.
टैरिफ का पूरा मामला
ट्रंप प्रशासन ने वर्ष 2025 में भारत पर रूसी तेल आयात के कारण अतिरिक्त टैरिफ लगाए थे. अगस्त 2025 में भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया था. ट्रंप ने पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा, लेकिन भारत सरकार ने इस दावे को साफ तौर पर खारिज कर दिया. भारत का रुख साफ है. भारत का कहना है कि रूसी तेल अन्य देशों की तुलना में सस्ता है और देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है. फिलहाल रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.
AUDIO | When asked whether Operation Absolute Resolve was about oil or regime change in Venezuela, US President Donald Trump says, “It’s about peace on Earth. We’ve got to have peace on this earth. It’s our hemisphere. The Monroe Doctrine was very important when it was done, and… pic.twitter.com/AJQgxwt8iq
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2026
अंतरराष्ट्रीय असर
ट्रंप के इस बयान से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ सकता है. दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन रूसी तेल का मुद्दा बड़ी बाधा बनता दिख रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों से समझौता नहीं करेगा, हालांकि टैरिफ बढ़ने से भारतीय निर्यातकों को नुकसान हो सकता है. भारत अमेरिका और रूस, दोनों के साथ संतुलित संबंध बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us