रूसी तेल पर अमेरिका सख्त, ट्रंप ने भारत को टैरिफ बढ़ाने की दी चेतावनी

Donald Trump on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूसी तेल आयात पर आपत्ति जताते हुए टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है. इससे भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है.

Donald Trump on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूसी तेल आयात पर आपत्ति जताते हुए टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है. इससे भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ने की आशंका है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
US tariff on India Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X@realDonaldTrump)

Donald Trump on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भारत इस मुद्दे पर सहयोग नहीं करता, तो अमेरिका भारतीय उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ को और बढ़ा सकता है. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की, लेकिन साथ ही टैरिफ बढ़ाने की धमकी देकर दबाव बनाने की कोशिश की.

Advertisment

ट्रंप ने क्या कहा?

एक सार्वजनिक संबोधन में ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उन्हें पता था कि वह रूसी तेल के मुद्दे पर नाराज हैं. ट्रंप ने कहा, “पीएम मोदी अच्छे इंसान हैं और वे जानते थे कि मुझे खुश करना जरूरी है. अगर जरूरत पड़ी, तो हम बहुत जल्दी भारत पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं.”

बता दें कि अमेरिकी प्रशासन लंबे समय से भारत-रूस तेल व्यापार का विरोध करता रहा है. अमेरिका का कहना है कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद से रूस को आर्थिक फायदा हो रहा है, जिसका इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में किया जा रहा है. इसी कारण अमेरिका लगातार भारत पर दबाव बना रहा है.

टैरिफ का पूरा मामला

ट्रंप प्रशासन ने वर्ष 2025 में भारत पर रूसी तेल आयात के कारण अतिरिक्त टैरिफ लगाए थे. अगस्त 2025 में भारतीय सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया था. ट्रंप ने पहले दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा, लेकिन भारत सरकार ने इस दावे को साफ तौर पर खारिज कर दिया. भारत का रुख साफ है. भारत का कहना है कि रूसी तेल अन्य देशों की तुलना में सस्ता है और देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है. फिलहाल रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बना हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय असर

ट्रंप के इस बयान से भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ सकता है. दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन रूसी तेल का मुद्दा बड़ी बाधा बनता दिख रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों से समझौता नहीं करेगा, हालांकि टैरिफ बढ़ने से भारतीय निर्यातकों को नुकसान हो सकता है. भारत अमेरिका और रूस, दोनों के साथ संतुलित संबंध बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें- 'अमेरिका की शर्तें नहीं मानी तो मादुरो से ज्यादा बुरा होगा अंजाम', वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को ट्रंप ने दी धमकी

PM modi Donald Trump International News
Advertisment