अमेरिका का ईरान पर बड़ा एक्शन, गृह मंत्री समेत कई अधिकारियों पर लगाया प्रतिबंध, प्रदर्शनों को कुचलने का आरोप

US Iran Tension: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच अमेरिकी प्रशासन ने ईरान के गृह मंत्री समेत देश के कई अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है.

US Iran Tension: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच अमेरिकी प्रशासन ने ईरान के गृह मंत्री समेत देश के कई अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
trump action on Iran

अमेरिका का ईरान पर एक और एक्शन Photograph: (X@WhiteHouse)

US Iran Tension: अमेरिका और ईरान के बीच भारी तनाव बना हुआ है. माना जा रहा है कि अमेरिका जल्द ही ईरान पर निर्णायक हमला कर सकता है. इस बीच अमेरिका ने ईरान पर बड़ा एक्शन लेते हुए ईरानी गृह मंत्री समेत कई अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका ने ये प्रतिबंध ईरान में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन को कुचलने का आरोप लगाते हुए लगाया है.

Advertisment

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को ईरान के गृह मंत्री एस्कंदर मोमेनी पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया. अमेरिका ने एस्कंदर पर पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों को दबाने का आरोप लगाया. जिनमें प्रदर्शनकारियों ने तेहरान की धार्मिक नेतृत्व वाली सरकार को चुनौती दी थी. बता दें कि ये पाबंदियां दमनकारी कार्रवाई को लेकर उच्च पदस्थ अधिकारियों को निशाना बनाते हुए अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा की गई हैं.

ईरान के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाते हुए क्या बोला अमेरिका?

अमेरिकी प्रशासन ने ईरान के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि मोमेनी "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान (LEF) के हत्यारे कानून प्रवर्तन बलों की देखरेख करते हैं, जो हजारों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की मौत के लिए जिम्मेदार है." बता दें कि ईरान में  भारी आर्थिक संकट के चलते दिसंबर 2025 में खामेनेई सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए. जो धीरे-धीरे खामेनेई सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया.

अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की मौत

प्रदर्शन को दबाने के लिए ईरानी सरकार ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटे. खामेनेई ने प्रदर्शनों को कुचलने के लिए दमनकारी कार्रवाई शुरू की जिसमें हजारों लोग मारे गए. जानकारी के मुताबिक, ईरान में अब तक 6,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही ईरानी अधिकारी और सरकारी मीडिया लगातार प्रदर्शनकारियों को 'आतंकवादी' बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Iran Missile Power: ईरान के पास हैं 3000 मिसाइलें और 10 हजार से ज्यादा ड्रोन, अमेरिका भी खाता है खौफ

ईरानी निवेशक बाबक मोर्तेजा जंजानी पर भी लगाया प्रतिबंध

अमेरिकी प्रशासन ने जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया है उनमें इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ ईरानी निवेशक बाबक मोर्तेजा जंजानी का भी नाम शामिल है. ईरानी जनता ने जंजानी पर अरबों डॉलर के गबन का आरोप लगाया है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने जंजानी से जुड़े उन डिजिटल मुद्रा एक्सचेंजों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने "आईआरजीसी से जुड़े पक्षों से संबंधित बड़ी मात्रा में धन का लेनदेन किया है."

ये भी पढ़ें: US-Iran Tension: अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की आशंका, एक्शन में आया हिजबुल्ला

Us Iran Tension
Advertisment