Iran Missile Power: ईरान के पास हैं 3000 मिसाइलें और 10 हजार से ज्यादा ड्रोन, अमेरिका भी खाता है खौफ

Iran Missile Power: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है, ऐसे में ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल ने किसी प्रकार की हिमाकत करने की कोशिश की तो उसपर भी हमला किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update

Iran Missile Power: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है, ऐसे में ईरान ने कहा है कि अगर इजरायल ने किसी प्रकार की हिमाकत करने की कोशिश की तो उसपर भी हमला किया जाएगा.

Iran Missile Power: ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के सलाहकार का बड़ा बयान आया. अली शमखानी ने कहा है कि ईरान के हमले का विचार वह सिर्फ एक भ्रम मात्र है. अमेरिका की किसी भी सैन्य कारवाही को युद्ध माना जाएगा. शमखानी का कहना है कि अमेरिका को जवाब तत्काल व्यापक और अभूतपूर्व होगा. निशाने पर अमेरिका के साथ-साथ इजराइल भी होगा. ईरान हमेशा अमेरिका के किसी वार का पलटवार करता है तो वह इजरायल का नाम जरूर लेता है. यही वजह है कि ईरान ने कहा कि हिमाकत को जंग तो माना जाएगा लेकिन अटैक इजराइल पर भी होगा.

Advertisment

ईरान ये कहता रहा है कि इससे पहले भी इसी तरह की रणनीति इजराइल और अमेरिका बनाते रहे हैं. तो ईरान की सैन्य ताकत में जो सबसे खास है वो है उसकी मिसाइल और ड्रोन सेना. समझिए और उसके ये दो शक्तिशाली अस्त्र उसे युद्ध के मैदान में निर्भीक बनाते हैं. ईरान में बैलस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों की संख्या 3000 के आसपास होने का दावा किया जाता है. ईरान के पास इस समय हर महीने 300 मिसाइलों के प्रोडक्शन की क्षमता है और यह बात कई बार आ चुकी है. बाहर कई बार आई है यह बात और यह गुप्त तरीके से कर भी रहा है.

ये भी पढ़ें: US Iran Tension: फारस की खाड़ी में अमेरिका ने बढ़ाई सुरक्षा, तैनात की टॉम हॉक मिसाइलों से लैस पनडुब्बी

Us Iran Tension
Advertisment