US Iran Tension: ईरान और अमेरिका से तनाव के बीच इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि अमेरिका किसी भी वक्त ईरान पर हमला कर सकता है. दरअसल, अमेरिका का यूएसएस अब्राहम लिंकन पोस्ट सेंटकम क्षेत्र में पहुंच गया है. इस क्षेत्र में अमेरिकी युद्धपोत का पहुंचना अपने आप में एक बड़ा इशारा करता है. यूएसएस अब्राहम लिंकन पोस्ट सेंट कॉम क्षेत्र में पहुंचा है और आपको याद होगा कि ईरान की ओर से कल यह बड़ी धमकी अब्राहम लिंकन को लेकर ही दी और कहा था कि अगर हमें ज्यादा उकसाने की कोशिश की तो हम इसको समंदर में ही डूबा देंगे.
इसलिए हमें उकसाने की कोशिश ना करें. ऐसे में माना जा रहा है कि ईरान पर अमेरिका किसी भी वक्त हमला कर सकता है. इसके साथ ही ईरान से तनाव के बीच फारस की खाड़ी में अमेरिका ने सुरक्षा बढ़ा दी है. यानी कि वहां पर अपनी तैनाती भी ज्यादा कर दी है. फारस की खाड़ी में जियो श्रेणी की पडुब्बी तैनात की गई है. अमेरिका ने टॉम हॉक मिसाइलों से लैस पनडुब्बी को वहां पर तैनात किया है.
ये भी पढ़ें: US-Iran Tension: अमेरिका ने दोस्तों के साथ मिलकर ईरान को चारों ओर से घेरा, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी तैनाती