New Update
/newsnation/media/media_files/2025/12/14/us-brown-university-shooting-2025-12-14-06-56-53.jpg)
अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी Photograph: (Social Media)
US Shooting: अमेरिकी में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. अब ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना सामने आई है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बार संदिग्ध फरार हो गया. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना शनिवार को ब्राउन विश्वविद्यालय के बारस एंड हॉली इंजीनियरिंग बिल्डिंग में हुई. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी ने अलर्ट जारी कर बताया है कि संदिग्ध अभी भी फरार है.
Advertisment
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. रोड आइलैंड राज्य के प्रोविडेंस क्षेत्र में स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी ने एक अपडेट में मृतकों की पुष्टि की है. साथ ही बताया है कि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. अधिकारियों ने लोगों को घरों में ही रहने का आदेश दिया है.
US: Two dead, eight injured in Brown University shooting; suspect still at large
— ANI Digital (@ani_digital) December 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/E5ZZUGXblp#US#dead#injured#BrownUniversity#shootingpic.twitter.com/8XkrxHVK7Q
मृतकों की पहचान करने में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि, "गोलीबारी की घटना के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि बारुस एंड हॉली इंजीनियरिंग भवन में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अस्पताल में गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का आदेश दिया गया है. हमलावर या हमलावरों को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है. पुलिस बल क्षेत्र में सक्रियता से काम कर रहा है." विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है. पुलिस मरने वालों की पहचान करने में जुटी है. जबकि उपचार के लिए अस्पताल लाए गए लोगों की पहचान भी की जा रही है.
अमेरिकी स्कूलों में आए दिन होती हैं गोलीबारी की घटनाएं
ब्राउन विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, 1965 में निर्मित इस इमारत में 117 प्रयोगशालाएं, 150 दफ्तर, 15 कक्षाएं, 29 प्रयोगशाला कक्षाएं और तीन लेक्चर रूम हैं. ब्राउन यूनिवर्सिटी एक निजी आइवी लीग अनुसंधान संस्थान है जो अमेरिका में उच्च शिक्षा के सबसे पुराने केंद्रों में से एक है. सीएनएन की एक रिपोर्ट में गन वायलेंस आर्काइव, एजुकेशन वीक और एवरीटाउन फॉर गन सेफ्टी के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, 2025 में अमेरिका के स्कूलों में 70 से ज्यादा गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us