/newsnation/media/media_files/2025/12/10/kentucky-state-university-shooting-2025-12-10-08-27-36.jpg)
अमेरिका की केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी Photograph: (Social Media)
US Shooting: अमेरिका में अक्सर गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस बीच केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में गोलीबारी की खबर है. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है. जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिसे हिरासत में लिया है वह यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं है.
मंगलवार दोपहर हुई गोलीबारी
बताया जा रहा है कि केंटरी स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की ये घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुई. फ्रैंकफोर्ट के सहायक पुलिस प्रमुख स्कॉट ट्रेसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गोलीबारी के बाद अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पुलिस का मानना ​​है कि यह घटना सूनसान इलाके में हुई. वहीं हालांकि हॉस्टल परिसर में किसी प्रकार का खतरा नहीं है.
घायल छात्र की हालत गंभीर
इस मामले में केंटकी विश्वविद्यालय का कहना है कि व्हिटनी एम यंग जूनियर हॉल में एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में शामिल लोगों के नाम फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय ने आगे कहा कि वह पीड़ित परिवारों के साथ संपर्क में हैं और परामर्श सेवाओं सहित हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
Major police response after shooter reported near Whitney Young Hall at Kentucky State University in Frankfort, KY.
— CollinsWx ❄️ (@Collins_Wx) December 9, 2025
Multiple injuries reported.@AZ_Intel_pic.twitter.com/LUzPCD9dcb
वहीं राज्य के गवर्नर एंडी बेशियर ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में कहा कि, यह घटना एकाकी प्रतीत होती है और जहां कोई स्थायी खतरा मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि राज्य या देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से प्रभावित परिवारों और विश्वविद्यालय समुदाय के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: US Shooting: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा अमेरिका का वर्जीनिया, 2 लोगों की मौत, तीन घायल
गोलीबारी के बाद रद्द की गईं परीक्षाएं
इस घटना के बाद इस सप्ताह होने वाली विश्वविद्याल की सभी परीक्षाएं और क्लास रद्द कर दी गई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त होने वाला है, छात्र चाहें तो अपने घर जा सकते हैं. जल्द ही आगे के दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. बता दें कि केंटकी स्टेट एक सार्वजनिक, ऐतिहासिक रूप से अश्वेत विश्वविद्यालय है. जिसमें लगभग 2,200 छात्र हैं. इस विश्वविद्यालय को 1886 में सांसदों द्वारा अधिकृत किया था. ये विश्वविद्यालय कैपिटल बिल्डिंग से करीब 3.2 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
ये भी पढ़ें: US Shooting: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा अमेरिका का कैलिफोर्निया, 4 लोगों की मौत, 10 घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us