/newsnation/media/media_files/2025/08/19/us-shooting-2025-08-19-09-34-49.jpg)
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा अमेरिका का वर्जीनिया Photograph: (Social Media)
US Shooting: अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया के फेयेट काउंटी के माउंट कार्बन सोमवार दोपहर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में बंदूकधारी भी शामिल है. जिसने गोलीबारी के बार खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. फेयेट काउंटी के शेरिफ जेस मैकमुलेन ने बताया कि गोलीबारी की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली. उसका शव उसके घर के अंदर पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि उस व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी.
गोलीबारी में एक अन्य शख्स की भी गई जान
पुलिस ने बताया कि पास में ही एक कारपोर्ट में एक और व्यक्ति का शव मिला. अधिकारियों ने दोनों मृतकों के बीच संबंध की तुरंत पुष्टि नहीं की है. इस गोलीबारी की घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
मैकमुलेन के मुताबिक, इस घटना में वहां मौजूद तीन अन्य लोगों को भी गोली लगी है. जिन्हें पास के ही एक अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना में मरने वाले लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. और ना ही गोलीबारी की वजह का अभी तक पता चला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पुलिस ने लोगों को अपने घरों में रहने का आदेश दिया और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी. लेकिन कुछ घंटों बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया.
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के किसी राज्य में गोलीबारी हुई हुई हो. जुलाई की शुरुआत में शिकागो में भी गोलीबारी हुई थी. तब एक रेस्तरां के बाहर हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान गई थी. जबकि 14 लोग घायल हुए थे. गोलीबारी की यह घटना देर रात शिकागो के रिवर नॉर्थ इलाके में हुई थी.
ये भी पढ़ें: Miss Universe India 2025: मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन के बीच खत्म होगा युद्ध, व्हाइट हाउस से ट्रंप ने किया एलान, अब जेलेंस्की और पुतिन के बीच होगी बातचीत