US: पाकिस्तान-चीन और बांग्लादेश सहित भारत के कई पड़ोसी देशों पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, सबसे कम इंडिया पर ही

US Tariff Hike: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई पड़ोसी देशों पर टैरिफ बढ़ाया है. भारत पर 26%, चीन पर 34%, पाकिस्तान पर 29%, बांग्लादेश पर 37% टैक्स लागू।

US Tariff Hike: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई पड़ोसी देशों पर टैरिफ बढ़ाया है. भारत पर 26%, चीन पर 34%, पाकिस्तान पर 29%, बांग्लादेश पर 37% टैक्स लागू।

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US prez donald trump tariff on Pakistan China and Bangladesh lesser in india

Donald Trump Tariff Announcement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. लिस्ट में एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका सहित सभी महाद्वीपों के देशों के नाम हैं. ट्रंप ने एशियाई देशों पर तो 30 फीसदा से लेकर 45 फीसदी तक टैक्स का ऐलान किया है. खास बात है कि ट्रंप ने उधर टैरिफ का ऐलान किया और उधर टैरिफ लागू भी हो गया है. 

Advertisment

भारत में जब आधी रात हो रही थी, उस वक्त अमेरिका के व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप भी थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में ही उन्होंने दुनिया के कई सारे देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया. उन्होंने भारत-चीन सहित कई एशियाई देशों पर टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने भारत के कई सारे पड़ोसी देशों पर भी टैरिफ लगया है. राहत की बात है कि अमेरिका ने भारत के पड़ोसी देशों पर लगाए गए टैरिफ में सबसे कम टैरिफ भारत पर ही लगाया है. 

ये भी पढ़ें-  US Tariff: ट्रंप ने अपने किसी भी दोस्त को नहीं बख्शा, भारत सहित इस्राइल-जापान-ताइवान-ब्रिटेन सब पर लगाया टैरिफ

ऐसे में आइये जानते हैं, ट्रंप ने भारत के पड़ोसी देशों पर कितना टैरिफ लगाया है. 

  • पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत
  • बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत
  • श्रीलंका पर 44 प्रतिशत
  • चीन पर 34 प्रतिशत
  • थाईलैंड पर 36 प्रतिशत
  • इंडोनेशिया पर 32 प्रतिशत
  • मलेशिया पर 24 प्रतिशत
  • कंबोडिया पर 49 प्रतिशत

पड़ोसी देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे ट्रंप

बता दें, ट्रंप ने भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाया है. अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैक्स लगाया है. यानी अब अमेरिका भारत से 26 प्रतिशत टैक्स वसूलेगा. इसके अलावा, अमेरिका चीन से अब 34 प्रतिशत टैक्स वसूलेगा. अमेरिका भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से 29 तो बांग्लादेश से 37 प्रतिशत वसूला जाएगा. 

ये भी पढ़ें- US: डोनाल्ड ट्रंप बोले- पीएम मोदी बहुत स्मार्ट हैं, कहा- 'वे बहुत अच्छे प्रधानमंत्री और मेरे खास दोस्त हैं'

भारत-पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश अमेरिका से कितना टैरिफ लेते हैं

  • भारत- अमेरिका से 52% टैरिफ चार्ज करता है, अब अमेरिका 26% टैरिफ लगाएगा. 
  • चीन- अमेरिका से 67% टैरिफ चार्ज करता है, अब अमेरिका 34% टैरिफ लगाएगा. 
  • पाकिस्तान- अमेरिका से 58% टैरिफ चार्ज करता है, अब अमेरिका 29% टैरिफ लगाएगा.
  • बांग्लादेश- अमेरिका से 74% टैरिफ चार्ज करता है, अब अमेरिका 37% टैरिफ लगाएगा.
US doanld trump Tariff
Advertisment