अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वे बहुत स्मार्ट आदमी हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी को बहुत अच्छा दोस्त बताया. ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में यहां आए थे. हम हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं.
ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा की
अमेरिका के अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों से बात करने के दौरान, ट्रंप ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से प्रशंसा की और पीएम मोदी को अपना महान नेता बताया. ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. वे बहुत स्मार्ट हैं. पीएम मोदी बहुत स्मार्ट हैं. वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें- ‘हमने भारत की पोल खोल दी’ बोलने के बाद नरम पड़ गए डोनाल्ड ट्रंप के तेवर, अब कही ये बात
हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही- ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारी बात बहुत अच्छी रही है. मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच सबकुछ ठीक रहेगा. मैं कहता हूं कि मोदी बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ बहुत अच्छे परिणाम देंगे.
ट्रंप ने भारत पर भी साधा था निशाना
इससे पहले, कई बार ट्रंप भारत पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने पहले कहा था कि भारत अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. इस वजह से भारत व्यापार करने के लिए बहुत कठिन जगह बन गई है. फरवरी में ट्रंप ने एलान किया था कि जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों में पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने कहा था कि अमेरिका भी वही टैरिफ लगाएगा, जो ये देश अमेरिका के सामान पर लगाते हैं.
'भारत टैरिफ कम कर सकता है, हमें उम्मीद है'
ट्रंप ने हाल ही में कहा कि भारत जल्द ही अमेरिका के उत्पादों पर अपने टैरिफ को कम कर सकता है. हमें इसकी पूरी उम्मीद है. भारत हमसे जितना टैरिफ चार्ज करेगा, हम भी उससे उतना ही टैरिफ चार्ज करेंगे. खास बात है कि ट्रंप ने इस बयान से पहले कहा था कि हमने भारत की पोल खोल दी है और भारत टैरिफ कम करने पर सहमत हो गया है.
ये भी पढ़ें- Iftar at White House: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- रमजान मुबारक, व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी का आयोजन