अमेरिका ने हूती आतंकियों पर हमला बोल दिया है. यूएस सेंट्रल कमांड बीती रात से ही हूतियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है. हूती संगठन ईरान समर्थित संगठन है. अमेरिका लगातार हवाई हमले कर रहा है. अब तक तीस से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच, व्हाइट हाउस से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप खुद हमलों पर नजर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं
अलग ही अंदाज में दिखे डोनाल्ड ट्रंप
व्हाइट हाउस द्वारा एक्स पर शेयर की गई फोटोज में डोनाल्ड ट्रंप का अलग अंदाज दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने ही नाम की कैप पहनी है. व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जींस में डोनाल्ड ट्रंप अलग ही लग रहे हैं. ट्रंप हमले की लाइव फुटेज देख रहे हैं. ट्रंप ने हेडफोन लगा रखा है और स्क्रीन पर नजर जमाई हुई है. फोटोज में एक सैन्य अधिकारी से बात करते हुए भी दिख रहे हैं.
व्हाइट हाउस ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका के जहाजों को हूतियों के हमलों से बचाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप सख्त एक्शन ले रहे हैं. अमेरिका के आर्थिक और राष्ट्रीय हितों को लंबे वक्त से हूती संगठन से खतरा रहा है पर अब ऐसा नहीं होगा.
सेंट्रल कमांड ने शेयर किए हमले के वीडियो
व्हाइट हाउस ने यूएस सेंट्रल कमांड के एक पोस्ट को भी शेयर किया. इस पोस्ट में हूतियों के ठिकानों पर अमेरिकी सैन्य विमानों और जहाजों द्वारा हमला करते हुए दिखाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अगले कुछ सप्ताह तक हमला चलता रहेगा.
ये खबर भी पढ़ें- Russia: रूस के राष्ट्रपति ने सीजफायर प्रस्ताव के लिए अमेरिका को कहा धन्यवाद, ट्रंप के सामने पुतिन ने रखी ये शर्त
ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine: 30 दिनों के युद्ध विराम के लिए अब पुतिन को मनाएगा अमेरिका, रूस से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया