यमन में हूतियों के ठिकानों पर अमेरिका का अटैक, टीशर्ट-जींस और कैप पहन कर लाइव बमबारी देख रहे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका ने हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर जमकर बमबारी की. खुद डोनाल्ड ट्रंप हमले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. व्हाइट हाउस ने फोटोज साझा करके इस बात की जानकारी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
US Prez Donald trump Monitoring Live Attacks on houthi rebels

US Prez Donald trump

अमेरिका ने हूती आतंकियों पर हमला बोल दिया है. यूएस सेंट्रल कमांड बीती रात से ही हूतियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है. हूती संगठन ईरान समर्थित संगठन है. अमेरिका लगातार हवाई हमले कर रहा है. अब तक तीस से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच, व्हाइट हाउस से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप खुद हमलों पर नजर रखते हुए दिखाई दे रहे हैं 

Advertisment

अलग ही अंदाज में दिखे डोनाल्ड ट्रंप

व्हाइट हाउस द्वारा एक्स पर शेयर की गई फोटोज में डोनाल्ड ट्रंप का अलग अंदाज दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने ही नाम की कैप पहनी है. व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जींस में डोनाल्ड ट्रंप अलग ही लग रहे हैं. ट्रंप हमले की लाइव फुटेज देख रहे हैं. ट्रंप ने हेडफोन लगा रखा है और स्क्रीन पर नजर जमाई हुई है. फोटोज में एक सैन्य अधिकारी से बात करते हुए भी दिख रहे हैं. 

व्हाइट हाउस ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि अमेरिका के जहाजों को हूतियों के हमलों से बचाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप सख्त एक्शन ले रहे हैं. अमेरिका के आर्थिक और राष्ट्रीय हितों को लंबे वक्त से हूती संगठन से खतरा रहा है पर अब ऐसा नहीं होगा.  

सेंट्रल कमांड ने शेयर किए हमले के वीडियो

व्हाइट हाउस ने यूएस सेंट्रल कमांड के एक पोस्ट को भी शेयर किया. इस पोस्ट में हूतियों के ठिकानों पर अमेरिकी सैन्य विमानों और जहाजों द्वारा हमला करते हुए दिखाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अगले कुछ सप्ताह तक हमला चलता रहेगा.

ये खबर भी पढ़ें- Russia: रूस के राष्ट्रपति ने सीजफायर प्रस्ताव के लिए अमेरिका को कहा धन्यवाद, ट्रंप के सामने पुतिन ने रखी ये शर्त

ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine: 30 दिनों के युद्ध विराम के लिए अब पुतिन को मनाएगा अमेरिका, रूस से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया

 

houthi rebels Houthi rebels attack Donald Trump
      
Advertisment