रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यूकेन की ओर से शांति समझौता करवाने की कोशिशों पर धन्यवाद कहा है. पुतिन ने कहा कि रूस सीजफायर के लिए रेडी है. हालांकि, सीजफायर को लेकर रूस ने भी एक शर्त लगा दी है. उन्होंने कहा कि हम सीजफायर के लिए तैयार हैं. लेकिन ये लंबे समय तक चलने वाला होना चाहिए.
पुतिन ने ट्रंप के सामने रख दी ये शर्त
पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बात करने के बाद कहा कि रूस दुश्मनी खत्म करने के प्रस्ताव से सहमत है. उन्होंने कहा कि हम लंबे वक्त से शांति के पक्ष में हैं. युद्धविराम से स्थायी शांति आएगी. पुतिन ने कहा कि युद्ध के असली कारणों का निपटारा जरूरी है. उन्होंने कहा कि सीजफायर के उल्लंघन की निगरानी करना बहुत आवश्यक है. पुतिन ने कहा कि वे ट्रंप से बात करेंगे कि क्योंकि अब भी उनके मन में कई सवाल और चिंताएं हैं.
इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे जल्द पुतिन से मुलाकात करेंगे. इस बारे में बात करके वे मुद्दे को सुलझाएंगे.
ये खबर भी पढ़ें- US: ट्रंप की फटकार के बाद 30 दिनों के युद्धविराम के लिए तैयार जेलेंस्की, अब रूस को तैयार करेगा अमेरिका
सऊदी अरब में हुई थी बैठक
बता दें, सऊदी अरब के जेद्दा में मंगलवार को यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों ने बैठक की थी. बैठक आठ घंटे से अधिक समय तक चली. बातचीत के बाद यूक्रेन ने 30 दिनों के युद्ध विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.
जेलेंस्की ने की प्रस्ताव स्वीकारने की बात
दो दिन पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पूर्ण अंतरिम युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा गया है. प्रस्ताव की मदद से ब्लैक सी के साथ-साथ पूरे फ्रंटलाइन पर मिसाइल, ड्रोन और बम हमलों को रोका जाएगा. जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है. हम इसको सकारात्मक रूप से देख रहे हैं. इसे अपनाने के लिए हम तैयार हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Russia-Ukraine: 30 दिनों के युद्ध विराम के लिए अब पुतिन को मनाएगा अमेरिका, रूस से नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया