रूस और यूक्रेन के बीच लंबे वक्त से युद्ध जारी है. इस बीच, यूक्रेन ने 30 दिनों के लिए युद्ध विराम समझौते पर मुहर लगा दी है. अब अमेरिका की जिम्मेदारी है कि वह रूस को इसके लिए मनाए. अमेरिका का कहना है कि वह रूस के पास इस प्रस्ताव को लेकर जाएगा.
प्रस्ताव के बारे में क्या बोला अमेरिका
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इस बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहा है. अगर रूस इस बारे में उत्तर नहीं देता है तो व्हाइट हाउस को क्रेमलिन के वास्तविक इरादों के बारे में बहुत कुछ बताएगा. रुबियो ने बताया कि बुधवार को मॉस्को के साथ संपर्क किया जाएगा. रुबियो ने कहा कि यूक्रेन के लिए किसी बी वक्त सुरक्षा गारंटी में यूरोप को शामिल करना होगा. यूरोप द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर चर्चा की जाएगी.
क्या रूस बिना किसी शर्त के युद्ध विराम को स्वीकार करेगा. इस बारे में रूबियो ने कहा कि हम यही तो जानना चाहते हैं कि क्या वे बिना किसी शर्त के ऐसा करने के लिए तैयार होंगे.
ये खबर भी पढ़ें- US: ट्रंप की फटकार के बाद 30 दिनों के युद्धविराम के लिए तैयार जेलेंस्की, अब रूस को तैयार करेगा अमेरिका
सऊदी अरब में हुई थी बैठक
बता दें, सऊदी अरब के जेद्दा में मंगलवार को यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के साथ आठ घंटे से अधिक समय तक चली. बातचीत के बाद कीव ने युद्ध विराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. रुबियो ने कहा कि अमेरिका अब संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित प्रस्ताव को रूस के समक्ष प्रस्तुत करेगा. अब गेंद मॉस्को के पाले में है.
ये खबर भी पढ़ें- ‘आपके जाने का वक्त आ गया’, ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से निकलवाया; यूक्रेनी राष्ट्रपति का माफी मांगने से इनकार
जेलेंस्की ने प्रस्ताव का किया समर्थन
एक दिन पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पूर्ण अंतरिम युद्ध विराम प्रस्ताव रखा है. प्रस्ताव की मदद से न सिर्फ काला सागर में बल्कि पूरे फ्रंटलाइन पर मिसाइल, ड्रोन और बम हमलों को रोका जाएगा. जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए तैयार है. इसे हम सकारात्मक रूप में देख रहे हैं. हम इसे अपनाने के लिए तैयार हैं.
ये खबर भी पढ़ें- US: जेलेंस्की से कपड़ों को लेकर अमेरिका के पत्रकार ने पूछा सवाल, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दिया ये जवाब