अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया, फिर पाकिस्तान के साथ ऑयल डीलिंग की, इसके बाद भारत की छह कंपनियों पर बैन लगाया और अब उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को मरी हुई बता दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस पर निशाना साधते हुए कहा कि रूस के साथ भारत के लेनदेन की उन्हें कोई फिक्र नहीं है. दोनों मिलकर अपनी मरी हुई अर्थव्यवस्था को नीचे गिरा सकते हैं.
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मुझे कोई भी परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है. भारत के साथ हमने बहुत ही कम व्यापार किया है. उनके टैरिफ बहुत ही ज्यादा हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफों में से एक है. अमेरिका और रूस भी इसी तरह साथ में कोई व्यापार नहीं करते हैं. इसको ऐसे ही रहने दें.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- ‘क्या पता पाकिस्तान एक दिन भारत को तेल बेचे’, टैरिफ लगाने के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप
भारत और रूस के मजबूत संबंध
भारत वर्षों से रूस से रक्षा उपकरण, ऊर्जा संसाधन और तेल खरीद रहा है. हाल में भारत ने रूस से ए-400 एयर डिफेंस सिस्टम और क्रूड ऑयल सहित युद्ध संशाधन खरीदे हैं. अमेरिका इस डील को संदेह की दृष्टि से देखता है. रूस के साथ दशकों पुराने रणनीतिक रिश्ते होने के बावजूद भारत ने अब तक अमेरिका के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखे हैं. भारत की विदेश नीति का आधार बहुपक्षीय दृष्टिकोण और स्वायत्तता है.
रूस के पूर्व राष्ट्रपति पर भी निशाना
अमेरिका के राष्ट्रपति ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि मेदवेदेव ने चेतावनी दी थी कि वाशिंगटन डीसी का अल्टीमेटम गेम रूस के साथ युद्ध का कारण बन सकता है. ट्रंप ने कहा कि रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव खुद को अब भी राष्ट्रपति समझते हैं. उनसे कहो कि वह अपने शब्दों पर ध्यान दें. वे बहुत खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.
अमेरिका की ये खबर भी पढ़ें- Indian Companies BAN: पाकिस्तान के साथ डीलिंग के बाद अमेरिका ने छह भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन, ये है वजह